अरविंद केजरीवाल को LG का झटका, आखिर क्यों PA बिभव कुमार हुए बर्खास्त; पढ़ें पूरी रिपोर्ट?
Arvind Kejriwal Personal Assistant Terminated: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। विजिलेंस विभाग के विशेष सचिव YVVJ राज शेखर ने आदेश जारी करके तुरंत प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए। बिभव कुमार से शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी और वे इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन बिभव के खिलाफ विजिलेंस विभाग की कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया है।
यह देखें बिभव कुमार का टर्मिनेशन लेटर...
क्यों लिया गया बिभव के खिलाफ एक्शन?
बिभव कुमार के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज है, क्योंकि बिभव ने इस मुकदमे की जानकारी विजिलेंस विभाग को अपनी नियुक्ति के समय नहीं दी थी, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। किसी भी प्राइवेट पर्सन की नियुक्ति के समय पुलिस वेरिफिकेशन कराई जाती है और उस व्यक्ति को संबंधित विभाग को बताना होता है कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा तो दर्ज नहीं है, लेकिन बिभव कुमार की तरफ से यह जानकारी संबंधित विभाग को नहीं बताई गई कि उसके खिलाफ नोएडा में 353, 504, 506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज है। इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली सरकार के 2 बड़े अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
क्या है वो मामला जो बिभव ने छिपाया?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिभव कुमार के खिलाफ 2007 में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। उनकी सरकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई थी। मामला थाने पहुंचा और FIR दर्ज हुई। बिभव के खिलाफ इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल हुई। केस इस समय हाईकोर्ट में विचाराधीन है और उसे अभी तक मामले में कोई राहत भी नहीं मिली है।
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें गत 21 मार्च को ED ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया। 28 को फिर कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया। एक अप्रैल को उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की सपा का मेनिफेस्टो लॉन्च, जनता से ढेरों वादे किए