'आतिशी हो सकती हैं गिरफ्तार, BJP के पास न CM चेहरा और न...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal on CM Atishi Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ट्वीट से आज सुबह दिल्ली में सियासी भूचाल आ गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया था। इसी के साथ केजरीवाल ने 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी ऐलान किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग जानते हैं कि हम लोग जानते है कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों की जिंदगी दूभर करने के लिए बीजेपी ने क्या कुछ नहीं किया है। हमारी सरकार ने दिल्ली के लोगों का साथ दिया। जब उनके इरादे फेल हो गए तो उन्होंने आप के नेताओं को जेल भेजना शुरू किया। उसके बाद भी काम नहीं रुके। बीजेपी को ऐतिहासिक हार दिख रही है। उनके पास कुछ बताने के लिए नहीं है।
यह भी पढ़ें- CM आतिशी की फर्जी केस में गिरफ्तारी का प्लान, केजरीवाल आज करेंगे बड़ा ऐलान
केजरीवाल ने गिनाए AAP के काम
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कानून व्यवस्था का हक हमारे पास नहीं है। वो ये नहीं बता रहे कि क्या करेंगे, सिर्फ केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं। हम अपने अच्छे काम गिनवा सकते हैं। हमने लोगों को बिजली दी, पानी दिया, स्कूल और स्वास्थ्य दिया। अब 2100 रुपए देंगे। हम कामों पर वोट मांग रहे हैं। 3 दिन पहले हमने महिला सम्मान से जुड़ी 2 योजनाएं लागू की थीं। हम चुनाव जीत जाएंगे तो 2100 रुपए दिया जाएगा। बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना का ऐलान हुआ।
3 बड़ी एजेंसियों की मीटिंग - केजरीवाल
सीएम आतिशी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ED, CBI और इनकम टैक्स की मीटिंग बुलाई गई थी। उनसे कहा गया कि कुछ भी करके आतिशी को गिरफ्तार करो। आतिशी के खिलाफ फर्जी केस बनाओ। उससे पहले AAP के सभी सीनियर लीडर्स पर रेड करवाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस बनाकर आतिशी की गिरफ्तारी की प्लानिंग चल रही है। ये महिलाओं की फ्री यात्रा को रोकने का प्रयास है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/PNV16OrLjT
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
उनके पास सीएम फेस नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया। बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है। वो ये नहीं बता पा रहे कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो क्या करेंगे? बस केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं। उनके पास मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है, एजेंडा नहीं है और न ही उम्मीदवार है।
दिल्ली की जनता सब देख रही है- आतिशी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि हम ईमानदारी से काम करेंगे। मुझे इनकी एजेंसियां गिरफ्तार करती हैं, लेकिन मुझे न्याय मिलेगा। न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा है। इन्होंने सबको गिरफ्तार किया और सबको बेल मिली। आखिरकार सच्चाई ही जीती। आप हम पर झूठे केस करके दिल्ली वालों की सुविधाएं रोकना चाहते हैं। मगर दिल्ली की जनता सब देख रही है।
यह भी पढ़ें- Anand Vihar Flyover: दिल्लीवालों को तोहफा देंगी CM आतिशी, आज से जाम का काम तमाम