'सबसे पहले शोर आएगा... उसके पीछे चोर आएगा', 'शीश महल' पर बीजेपी ने आप पर फिर साधा निशाना
Gaurav Bhatia on Sheeshmahal: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद यहां सियासत गरमाती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर (शीश महल ) सीएम आवास पर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह से शीशमहल जो अरविंद केजरीवाल के कुशासन का प्रतीक बन गया है पर राजनीतिक ड्रामा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल वहीं करने लगे जिसके लिए वे जाने जाते हैं, आगे वह कटाक्ष करते हुए बोले की सबसे पहले शोर आएगा और फिर उसके पीछे चोर आएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आवास बनाने का घोटाला 50 करोड़ से ज्यादा का है। दिल्ली सरकार के शराब घोटाले का सारा पैसा इस शीशमहल में ही लगा है।
दिल्ली में आज सुबह हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, आज आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज कुछ पत्रकारों के साथ दिल्ली के सीएम आवास के बाहर पहुंचे। पत्रकारों को अंदर से सीएम आवास दिखाना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। इसके बाद दोनों नेता अन्य आप कार्यकर्ताओं के साथ पीएम आवास की ओर जाने लगे, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।
आप नेता ने दिया था शपथ पत्र
गौरव भाटिया ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल ने राजनीति में आने से पहले कहा था कि वह सीएम बनने के बाद कोई सरकारी बंगला नहीं लेंगे। वह दो कमरों के मकान में ही रह लेंगे। उन्होंने इसके लिए शपथपत्र भी दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने जनता की मेहनत की कमाई से लूट का अड्डा ‘शीशमहल’ बनवाया है।
ये भी पढ़ें: ‘फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया