whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

तिहाड़ जेल जाएंगे केजरीवाल, ईडी की हिरासत खत्म हुई तो न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली के सीएम

Arvind Kejriwal ED Remand: अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत आज समाप्त हो गई। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया। अब उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहना होगा।
11:43 AM Apr 01, 2024 IST | Gaurav Pandey
तिहाड़ जेल जाएंगे केजरीवाल  ईडी की हिरासत खत्म हुई तो न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली के सीएम
अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal vs ED : कथित शराब नीति घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत की अवधि आज खत्म हो गई। लेकिन अब उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। यानी अब दिल्ली के सीएम को 15 अप्रैल तक का समय तिहाड़ जेल के अंदर बिताना पड़ेगा।

Advertisement

गीता, रामायण के साथ ये किताब मांगी

इस पूरे मामले को लेकर पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं वह देश के लिए ठीक नहीं है। वहीं, न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले पर केजरीवाल ने एक आवेदन दाखिल किया है। उन्होंने तिहाड़ में रहने के दौरान स्पेशल डायट, दवाइयां, किताबें और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति मांगी है। किताबों में उन्होंने रामायण, गीता और 'हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड' मांगी है।

Advertisement

ईडी ने की थी न्यायिक हिरासत की मांग

ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से कहा था कि केजरीवाल ने डिजिटल उपकरणों से पासवर्ड नहीं दिए हैं। राजू ने कहा कि केजरीवाल सवालों के ठीक-ठीक जवाब देने की जगह यही कह रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं पता। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का आचरण पूरी तरह से असहयोगात्मक रहा है। उन्होंने पूछताछ को भटकाने की कोशिश की है। ऐसे में भविष्य में हमें हिरासत की आवश्यकता पड़ सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो