whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान शख्स ने Liquid फेंकने का किया प्रयास

Attack on Arvind Kejriwal: पु़लिस के अनुसार आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान कर उससे पूछताछ की जा रही है।
06:34 PM Nov 30, 2024 IST | Amit Kasana
दिल्ली के पूर्व cm केजरीवाल की सुरक्षा में चूक  पदयात्रा के दौरान शख्स ने liquid फेंकने का किया प्रयास
घटनास्थल का फोटो

Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। शनिवार शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर लिक्विड फेंकने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक शख्स हाथ में छोटी शीशी लिए आप नेता की तरफ बढ़ता है।

Advertisement

युवक केजरीवाल पर कुछ स्पे करने का प्रयास करता है कि इससे पहले उनके आसपास मौजूद आप कार्यकर्ता और पूर्व सीएम के सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं। चंद सेकंड की वीडियो में दिख रहा है कि अपने नेता पर हमले के प्रयास से गुस्साई भीड़ आरोपी युवक की जमकर पिटाई लगाती है। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी को भीड़ से किसी तरह बचाकर लेकर जाते हैं।

ये भी पढ़ें: हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, अजमेर दरगाह में किया है मंदिर होने का दावा

Advertisement

Advertisement

आरोपी पुलिस हिरासत में, FIR दर्ज 

पु़लिस के अनुसार आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान कर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी का मेडिकल करवाया गया है। उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से परामर्श किया है। प्रारंभिक छानबीन में युवक के पास कोई हथियार नहीं मिला है। उसने क्यों पूर्व सीएम पर हमला किया? क्या उससे ऐसा किसी ने करवाया है? इन सब सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। बता दें आप नेता अरविंद केजरीवाल पर पहले भी पदयात्रा के दौरान हमले हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: तो क्‍या भूल जाएंगे द‍िल्‍ली की सर्दी! 5 साल में सबसे गर्म रहा नवंबर, डरा रही है ये र‍िपोर्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो