'जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश', आतिशी का आरोप- सीएम की इंसुलिन रोकी
AAP Minister Atishi Claim : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को दवा नहीं दी जा रही है। वे 30 साल से शुगर पेशेंट हैं। उनका शुगर लेवल 300 तक पहुंच गया है, लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री आतिशी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि एक फरवरी से अरविंद केजरीवाल इंसुलिन रेवेर्सल प्रोग्राम (Insulin Reversal Program पर थे। डॉक्टर की करीबी देखरेख में उनकी इंसुलिन बंद थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद यह प्रोग्राम बंद हो गया। अब उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा है और 300 तक पहुंच रहा है। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ प्रशासन से इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन उनको नहीं दी जा रही है। ये कैसा घिनौना षड्यंत्र है कि अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन रोकी जा रही है?
यह भी पढ़ें : क्यों जेल में बिगड़ रही सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत? ED ने बताई वजह
1 मार्च से अरविंद केजरीवाल जी insulin reversal program पर थे, और डॉक्टर की करीबी देख रेख में उनकी insulin बंद थी। लेकिन गिरफ़्तारी के बाद यह प्रोग्राम बंद हो गया।
अब उनका sugar level लगातार बढ़ रहा है, और 300 तक पहुँच रहा है। अरविंद जी तिहाड़ प्रशासन से insulin माँग रहे हैं, पर… https://t.co/LjzNqh3mF7
— Atishi (@AtishiAAP) April 18, 2024
कस्टडी में CM अरविंद केजरीवाल की इन्सुलिन रोकी गई
वो 30 साल से शुगर के पेशेंट हैं
54 unit इन्सुलिन रोज लेते थे
कस्टडी में जेल प्रशासन CM अरविंद केजरीवाल को इन्सुलिन नही लेने दे रहा है।
उनका शुग़र लेवल 300 तक पहुँचा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 18, 2024
घर के खाने को रोकने की कोशिश
आतिशी ने आरोप लगाया कि जेल में सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश रची गई है। उनके घर के खाने को भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ईडी झूठ बोल रही है कि मुख्यमंत्री मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या नवरात्रि के पहले दिन अरविंद केजरीवाल प्रसाद के तौर पर आलू-पूड़ी नहीं खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, देखें पूरी List
ईडी ने लगाया था बड़ा आरोप
आपको बता दें कि ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि घर का खाना खाने से अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ा। घर से केजरीवाल को आलू पूड़ी, आम, मिठाई और मीठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं। वे मीठी चाय पी रहे हैं। इसे लेकर आतिशी ने कहा कि ईडी झूठ बोल रही है।