मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले अरविंद केजरीवाल, क्यों की प्रवेश वर्मा के घर रेड की अपील?
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया।
केजरीवाल ने क्या लगाया आरोप?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित शिकायत की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए, क्योंकि वे महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं। प्रवेश वर्मा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही वे नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कितनी सीटों पर निर्णायक हैं जाट? केजरीवाल के OBC कार्ड खेलने के पीछे की रणनीति
प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए : पूर्व CM
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 अर्जियां आईं। ये आवेदन फर्जी हैं। जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं। बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। पिछले 15 दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं। दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं। नई दिल्ली क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ हैं। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है।
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "In New Delhi Assembly constituency, from 15 December to 7 January, in 22 days, 5,500 applications have come for cancellation of votes... These applications are fake... When the officials took cognizance of the matter… pic.twitter.com/feQv2myJEE
— ANI (@ANI) January 9, 2025
आज जाटों की आई याद : प्रवेश वर्मा
अरविंद केजरीवाल की जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी। आज उन्हें जाटों की याद आई। अगर उन्होंने जाटों के लिए कुछ किया होता तो उन्हें चुनाव से 25 दिन पहले जाटों की याद नहीं आती।
#WATCH | #DelhiElection2025 | On Arvind Kejriwal's demand to include Jat community in the central OBC list, BJP candidate from New Delhi constituency, Parvesh Verma says, "...We will form our government in Delhi this time. Today, he remembered the Jats. Had they did anything for… pic.twitter.com/FCQLPclACj
— ANI (@ANI) January 9, 2025
यह भी पढ़ें : दिल्ली के जाटों को OBC लिस्ट में करें शामिल…Arvind Kejriwal ने PM Modi को लिखी चिट्ठी
बीजेपी उम्मीदवार ने केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते थे कि दिल्ली के गांवों में लोगों से बदबू आती है। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली के एक भी गांव के लोगों को अपने शीश महल में घुसने नहीं दिया। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो आज तक किसी भी मुद्दे पर किसी गांव में नहीं गए। आज उन्हें लगा कि पूरी दिल्ली का ग्रामीण क्षेत्र आप के खिलाफ वोट कर रहा है- ग्रामीण दिल्ली में सिर्फ जाट ही नहीं बल्कि गुज्जर, यादव, त्यागी और राजपूत भी शामिल हैं, ये सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि आप की सरकार को उखाड़ फेंकना है।