whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वोटर लिस्ट को लेकर BJP पर बरसे केजरीवाल, बोले- वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा

Arvind Kejriwal Slams Bjp on Voter List: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा बीजेपी इस बार फर्जी वोटिंग के जरिए चुनाव जीतना चाह रही है।
02:21 PM Dec 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
वोटर लिस्ट को लेकर bjp पर बरसे केजरीवाल  बोले  वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
Arvind Kejriwal

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी और आप एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी का इस बार के चुनाव में फर्जी वोटिंग कराने का प्लान है। पिछले 15 दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में अचानक 10 हजार वोटर्स बढ़ गए है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने आप सांसद संजय सिंह की पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि संजय सिंह का परिवार नई दिल्ली विधानसभा में रहता है।

Advertisement

केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा वे लोग अब साम-दाम दंड भेद सब अपना रहे हैं। इनके नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और कह रहे हैं बीजेपी को वोट देना, लेकिन जनता भी सयानी है कह रही है कि पैसे इनसे लेंगे और वोट आप को देंगे। वहीं बीजेपी के आम आदमी पार्टी पर वोट कटवाने के आरोप पर केजरीवाल ने कहा वो एक्शन लेने की बजाय प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहे हैं, सारी मशीनरी उनके पास है।

Advertisement

आप के संयोजक ने कहा मैंने अपनी विधानसभा का डेटा रखा है, 15 दिसंबर से अब तक 5000 वोट डिलीट करने की एप्लीकेशन इन्होंने डाली। इसके अलावा 7500 एडिशन की डाली है। मेरी विधानसभा के 1 लाख 6 हजार वोटर हैं। 5 प्रतिशत डिलीट करवा रहे हैं, जबकि 6 प्रतिशत एड करवा रहे हैं। समरी रिवीजन किया गया था, जो चेक करता है कि किसी का वोट तो नहीं रह गया। 29 अक्टूबर के बाद उन्होंने समरी रिवीजन का डेटा जारी किया था। उन्होंने कहा 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक 900 वोट डिलीट के लिए आए थे, जबकि 15 दिसंबर से आज तक 5000 वोट डिलीट के लिए आए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘सुधर जाओ वरना…’, भोजपुरी सिंगर देवी को मिली धमकी, बोलीं- ‘शाॅक्ड हूं’

केजरीवाल ने ईआरओ को लिखी चिट्ठी

केजरीवाल ने आगे कहा ये 10 लोग कौन हैं, जिन्होंने वोट डिलीट करवाने की एप्लीकेशन दी है। हमने 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया, जिसमें 408 लोग अपने रजिस्टर्ड पते पर ही रहते हैं। कानून के अनुसार किसी विधानसभा में 2 प्रतिशत से ज्यादा वोट डिलीट कि लिए आते हैं तो इसकी जांच बीएलओ नहीं बल्कि ईआरओ करता है। हमनें ईआरओ को चिट्ठी लिखकर कहा कि 6000 एप्लीकेशन आई हैं, उन्हें निजी तौर पर हमारी मौजूदगी में वेरिफाई करें।

ये भी पढ़ेंः पूर्व IPS-कुलपति, राम मंदिर ट्रस्टी, किशोर कुणाल कौन? जिनका हार्ट अटैक से हुआ निधन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो