whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'आतिशी ने 3 महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया?' 'शीशमहल' को लेकर BJP ने AAP से पूछे सवाल?

BJP question AAP over Sheeshmahal: बीजेपी ने सीएम आवास को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। इससे पहले सीएम आतिशी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने मेरे सरकारी आवास से मेरा सामान निकालकर फेंक दिया।
12:32 PM Jan 08, 2025 IST | Rakesh Choudhary
 आतिशी ने 3 महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया    शीशमहल  को लेकर bjp ने aap से पूछे सवाल
Atishi CM House Controversy

Atishi CM House Controversy: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, वहीं नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे। इस बीच सीएम हाउस को लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे पर हमलावर है। सीएम आतिशी ने मंगलवार को कहा कि उसे 3 महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया। इस पर आज बीजेपी ने आप और केजरीवाल से सवाल पूछे हैं।

Advertisement

बीजेपी ने पहला सवाल सीएम से पूछते हुए कहा आतिशी ने तीन महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया? भ्रष्टाचार का अड्डा शीशमहल की जांच ईडी और सीबीआई कर रही है। घर के आवंटन की शर्त थी कि आतिशी जांच एजेंसियों का सहयोग नहीं करेंगी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर घर का कब्जा नहीं लिया, ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियों का काम बाधित हो।

Advertisement

1.बीजेपी ने अगला सवाल मीडिया को लेकर पूछा कि इतने दिनों तक आखिरी मीडिया के लिए शीशमहल के दरवाजे क्यों नहीं खुले?
2.जब दिल्ली कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही थी, तब आप शीशमहल का निर्माण क्यों करवा रहे थे?
3.पीडब्ल्यूडी की इंवेंटरी में लिखे सामान कहां से आए?
4.टाॅयलेट चोरी किसने किया?
5.क्या केजरीवाल अब फिरोजशाह वाले घर में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
6.पीडब्ल्यूडी की इंवेंटरी के अलावा जो सामान अलग से मंगाए गए उसका भुगतान कैसे हुआ?
7.बार-बार टेंडर में बदलाव क्यों करना पड़ा?

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 37 साल तक क्यों नहीं हुए विधानसभा चुनाव? पहले चुनाव में बीजेपी ने रचा था इतिहास

पीडब्ल्यूडी ने जारी किया लेटर

बता दें कि सीएम आवास को लेकर आतिशी के दावों के बाद पीडब्ल्यूडी ने एक लेटर जारी कर उनके दावों को खारिज कर दिया। पीडब्ल्यूडी ने कहा आतिशी कभी सीएम आवास में रहने आई ही नहीं। पीडब्ल्यूडी ने कहा कहा आतिशी से करीब 6 बार सीएम आवास का पजेशन लेने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं मानीं।

पीडब्ल्यूडी ने बताया कि नियमों के अनुसार जिसे आवास अलाॅट किया जाता है, वह अगर हैबिटेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी होने के पांच वर्किंग डे के अंदर अगर पजेशन नहीं लिया जाता है तो आवंटन स्वतः ही रद्द हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः शीशमहल के बाद राजमहल दिखाएंगे… CM आवास के बाहर धरने पर बैठे AAP सांसद संजय सिंह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो