Atishi Marlena को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा, BJP के ऑफर वाले बयान से कनेक्शन
Atishi Marlena Election Commission Notice: आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। वहीं बाहर उनके मंत्रियों को भी परेशानियों का सामना पड़ा रहा है। दिल्ली सरकारी की मंत्री आतिशी मार्लेना को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है।
आतिशी को सोमवार दोपहर 12 बजे समय दिया गया है। 2 दिन पहले आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उनके करीबी व्यक्ति के जरिए भाजपा ने आप नेताओं को पार्टी जॉइन करने का ऑफर दिया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन को दी थी। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
BREAKING: EC issues notice to AAP’s Atishi Marlena for alleged violation of model code of conduct by making unsubstantiated allegations against BJP. Asks her to explain her claims by Monday 12 noon
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) April 5, 2024
आतिशी ने भाजपा पर लगाए थे ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को खरीदने की कोशिश की जा रही है। मुझे भी ऑफर दिया गया है। मेरे करीबी के जरिए मुझे भाजपा में शामिल होने का संदेश मिला है। कहा गया है कि भाजपा में शामिल हो जाओ, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। आतिशी ने कहा कि अगर मैंने भाजपा जॉइन नहीं की तो मुझे जेल जाना पड़ सकता है।
आने वाले दिनों में कई आप नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनमें मैं भी शामिल हूं। मुझे मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की चेतावनी दी गई है। भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। इसके नेताओं का दमन करना चाहती है। ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। आप की लीडरशिप जेल में है। अब मंत्रियों-विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।
BREAKING:
EC issues notice to AAP minister Atishi Marlena for alleged violation of model code of conduct by making unsubstantiated allegations against BJP. Asks her to explain her claims by 12 noon tomorrow#ECI #AAP #AtishiMarlena #BJP @ECISVEEP @atishi_maarlena @BJP4India… pic.twitter.com/FfHYLkMqKh
— Telangana Awaaz (@telanganaawaaz) April 5, 2024