6 फ्लैग स्टाफ रोड होगा आतिशी का नया पता, PWD ने अलॉट किया बंगला
PWD formally allots Sheesh Mahal to Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सरकारी बंगला अलॉट कर दिया है, अब वह सिविल लाइन के 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास में रहेंगी। बता दें यहां पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल रहते थे।
बता दें दो दिन पहले ही इस बंगले के आवंटन को लेकर हंगामा हुआ था। इस बंगले को लेकर बीजेपी और आप नेताओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे।
Delhi: Following the proper handover process and inventory assessment, the Public Works Department (PWD) has officially allotted the former Chief Minister Arvind Kejriwal's bungalow at 6 Flag Staff Road to the current Delhi Chief Minister, Atishi. pic.twitter.com/uSJayKiTAr
— IANS (@ians_india) October 11, 2024
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी फ्री बिजली… सात समंदर पार पहुंची फ्री रेवड़ी, केजरीवाल ने किस पर साधा निशाना?
यह था पूरा विवाद
4 अक्टूबर को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये सरकारी बंगला खाली किया था। जिसके बाद आतिशी वहां रहने लगी थीं, दो दिन पहले आतिशी ने पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा बंगले से उनका सामान बाहर फेंकने का आरोप लगाया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मीडिया में एक बयान जारी कर कहा था कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड सरकारी आवास है। जिसे अभी तक अधिकारिक रूप से आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है।
आतिशी को सौंपी बंगले की चाबी
शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सरकारी बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया। विभाग ने बयान जारी कर बताया कि सरकारी आवास के अधिग्रहण की उचित प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएम आतिशी को बंगला आवंटित कर दिया है, उन्हें बंगले की चाबी सौंप दी गई है।
ये भी पढ़ें: दशहरा मेला जानें से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, दिल्ली-NCR की कई सड़कें रहेंगी बंद