whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के इन 6 मंदिरों पर चलेगा बुलडोजर, रुकवाने के लिए CM आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी

Delhi: चिट्ठी के अनुसार 22 नवंबर को एक बैठक के बाद उपराज्यपाल ने छह मंदिरों को अवैध करार देते हुए उन्हें तोड़ने का आदेश दिया है।
07:01 PM Dec 31, 2024 IST | Amit Kasana
दिल्ली के इन 6 मंदिरों पर चलेगा बुलडोजर  रुकवाने के लिए cm आतिशी ने lg को लिखी चिट्ठी
Delhi CM Atishi

Delhi Cm Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में राजधानी के छह धार्मिक स्थलों को तोड़ने से रुकवाने का आग्रह किया है। आतिशी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए। कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

Advertisement

धार्मिक कमेटी ने एलजी के पास भेजी थी सिफारिश

चिट्ठी के अनुसार 22 नवंबर को एक बैठक के बाद उपराज्यपाल ने छह मंदिरों को अवैध करार देते हुए उन्हें तोड़ने का आदेश दिया है। इन मंदिरों को तोड़ने की सिफारिश धार्मिक कमेटी ने एलजी के पास भेजी थी। दिल्ली सीएम के अनुसार मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल को तोड़ने से रोका जाए। उनका कहना था कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है। कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ना सही नहीं है।

Advertisement

इन मंदिरों को तोड़ने के हुए हैं आदेश

1. नाला मार्केट के पास स्थित मंदिर, 26-ब्लॉक वेस्ट पटेल नगर।
2.  एच. नंबर 32 ए-पीकेट एन दिलशाद गार्डन पर मंदिर।
3. पार्क-I, ब्लॉक, एच. नंबर I-151, सुंदर नगरी पर मूर्ति।
4.  बी-ब्लॉक, एच. नंबर 30-31, सीमा पुरी पर मंदिर।
5. एच. नंबर 395, गोकल पुरी के पास मंदिर।
6. गेट नंबर 1 के पास न्यू उस्मानपुर एमसीडी फ्लैट्स के अंदर मंदिर।

Advertisement

धार्मिक कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल LG को भेजी

आतिशी के अनुसार धार्मिक कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल LG को भेजी थी। बता दें इससे पहले एलजी ने सोमवार को सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार किसी सीएम को काम करते हुए देखा है। आगे एलजी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की विफलता का ठीकरा उनके नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार पर फोड़ा जाएगा। एलजी की इस चिट्टी पर आतिशी ने जवाबी हमला करते हुए कहा था कि आप गंदी राजनीति करने की बजाय दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करें।

सीएम की चिट्ठी पर एलजी ने दिया ये जवाब

सीएम की चिट्ठी पर एलजी ऑफिस ने जवाब जारी करते हुए कहा न तो कोई मंदिर, मस्जिद, चर्च या कोई अन्य पूजा स्थल तोड़ा या ध्वस्त किया जा रहा है, न ही इस संबंध में कोई फाइल आई है। मुख्यमंत्री अपनी और अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए सस्ती राजनीति कर रही हैं। यदि ऐसा है भी, तो एलजी ने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर तोड़फोड़ करने वाली ताकतों के खिलाफ अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उनके निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जैसा कि हाल ही में क्रिसमस समारोह के दौरान देखा गया था, जिसमें कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025:  ‘आप’ के लिए राह नहीं आसान, गठबंधन छोड़ दिल्ली चुनाव में इन पार्टियों ने मारी एंट्री

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो