whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधानसभा चुनाव में 2 बार मिली हार, फिर भी बनाया प्रत्याशी; कौन हैं बीजेपी के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कैंडिडेट?

Who Is Yogendra Chandolia: बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया है। चंदोलिया दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। वे दलित वर्ग से आते हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनके जरिए दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की है।
10:22 AM Mar 14, 2024 IST | Achyut Kumar
विधानसभा चुनाव में 2 बार मिली हार  फिर भी बनाया प्रत्याशी  कौन हैं बीजेपी के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कैंडिडेट
Yogendra Chandolia को BJP उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बनाया प्रत्याशी

Yogendra Chandolia North West Delhi Lok Sabha Seat: बीजेपी ने 13 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 72 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में दिल्ली की बाकी बची दो सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया गया है। चंदोलिया इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

Advertisement

कौन हैं योगेंद्र चंदोलिया?

Advertisement

योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं। वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रहे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज से पढ़ाई की है। वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता हैं। बीजेपी से टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है।  एनडीए इस बार 400 के पार सीटें जीतेगी। चंदोलिया की गिनती दलित नेताओं में होती है। बीजेपी उनके जरिए दलित वोट बैंक को साधना चाहती है।

Advertisement

दो बार विधानसभा चुनाव में मिली हार

योगेंद्र चंदोलिया को 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करोल बाग सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने दोनों बार बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को ही क्यों टिकट मिला? जान लें ये 5 बड़ी वजह

दिल्ली में कुल कितनी लोकसभा सीट है?

बता दें कि दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं। पिछली बार 2019 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। इस बार उसने 6 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए। केवल मनोज तिवारी ही ऐसे कैंडिडेट हैं, जो अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: BJP Second List: डिप्टी सीएम के भाई का पूर्व पीएम के दामाद से मुकाबला, जानें कौन हैं CN मंजूनाथ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो