whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Puja 2024: दिल्ली से पटना के लिए आज दौड़ेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट-स्टॉपेज और टाइमिंग डिटेल

Indian Railways Chhath Special Trains: छठ पर्व के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें दौड़ा रहा है। आज भी दिल्ली से बिहार के लिए 17 स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। जिनका रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग भी फाइनल हो चुकी है। डिटेल देखकर ऑनलाइल बुकिंग कर सकते हैं।
10:13 AM Nov 06, 2024 IST | Khushbu Goyal
chhath puja 2024  दिल्ली से पटना के लिए आज दौड़ेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें  देखें रूट स्टॉपेज और टाइमिंग डिटेल
दक्षिण भारत में दौड़ने वाली ट्रेनें 4 दिन बंद रहेंगी।

Delhi To Patna Special Trains Route Timing Details: छठ का त्योहार चल रहा है और आज दूसरे दिन खरना होगा। हर बार की तरह रेलवे इस बार भी बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए स्पेशनल ट्रेनें दौड़ा रहा है। आज भी बिहार के लिए 17 स्पेशल ट्रेनों दौड़ेंगी, जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से शेड्यूल हैं। 17 स्पेशल ट्रेनों में पटना के लिए 3 और दरभंगा-मुजफ्फरपुर के लिए 2-2 ट्रेनें शामिल हैं। भागलपुर और सहरसा के लिए भी ट्रेन दौड़ेगी। माता वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाय पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इसलिए रेलवे ने मंगलवार को 12 ट्रेनें दौड़ाई थीं। आज भी स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल हैं तो आइए इन ट्रेनों का रूट और टाइमिंग जानते हैं...

Advertisement

Advertisement

यह 2 ट्रेनें भी शेड्यूल हुई हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए त्योहार स्पेशल (04040/04039) ट्रेन दौड़ेगी, जो आज सुबह 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और गुरुवार सुबह करीब 11.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन भागलपुर से गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे रवाना होगा और शुक्रवार दोपहर को करीब ढाई बजे ही दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लक्खीसराय, क्यूल, जमालपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर होगा।

Advertisement

नई दिल्ली से सहरसा तक के लिए त्योहार स्पेशल (04684/04683) ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रेना नई दिल्ली से आज बुधवार की रात को करीब साढ़े 9 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन सहरसा से शुक्रवार की सुबह 8.20 बजे रवाना होगी और शनिवार दोपहर को करीब 3.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी रेलवे स्टेशन होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो