Delhi Election की तारीखों से पहले चुनाव अधिकारी का बड़ा आरोप, CM आतिशी पर उठाए सवाल
Election officer Big Allegation: आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई वोटर लिस्ट को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा सीएम आतिशी उन्हें बिना किसी एजेंडे के मीटिंग में बुला रही हैं। इससे पहले भी वे बिना किसी एजेंडे के कई बार मुझे बैठक में बुला चुकी हैं।
दिल्ली के चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में डीईओ ने कहा आम आदमी पार्टी के नेता लगातार उनके ऑफिस आ रहे हैं और वोटर लिस्ट पर आपत्ति करने वालों की जानकारी मांग रहे हैं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा आपके कार्यालय से अनुरोध है कि इस मामले में अंर्तदृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान करें। क्या मुझे सत्तारूढ़ सरकार द्वारा बुलाई गई बैठकों में किसी पूर्व एजेंडे के भाग लेने की अनुमति है। इस पूरे मामले में अब आप सांसद संजय सिंह का बयान भी सामने आया है।
सांसद संजय सिंह ने उठाए सवाल
संजय सिंह ने कहा डीईओ कोई वीआईपी नहीं है, उनकी जवाबदेही है। उनका काम चुनाव प्रकिया को देखना है। क्या हम उनसे नहीं मिलेंगे। क्या वह इतने वीआईपी है कि हम उनसे मिल नहीं सकते? अगर प्रोटोकाॅल की बात करें तो डीएम का प्रोटोकाॅल सांसद से बहुत कम है, फिर भी हम उनके कार्यालय गए।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "He (DEO) is not a VIP. He has an answerability towards us... Their job is to look after the election process... Will we not meet him? Is he such a VIP that we cannot meet him?... If we talk about protocol, then a DM's protocol is much… https://t.co/fcLhY3ORst pic.twitter.com/X7pKy9rI92
— ANI (@ANI) January 7, 2025
सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, डीएम को अपमानित महसूस नहीं करना चाहिए। क्या उन्हें ऐसे बयान देने में शर्म नहीं आती। हम उन्हें कैसे धमका रहे हैं? क्या मतदाताओं और आपत्तिकर्ताओं के बारे में जानकारी मांगना धमकी माना जाता है। अधिकारियों को थोड़ा विनम्र होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: थोड़ी देर में चुनाव तारीखों का ऐलान, 23 फरवरी को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल