Delhi Election: इन 5 गारंटियों की घोषणा करेगी कांग्रेस! 30 दिनों तक रोजाना AAP सरकार से पूछेगी एक सवाल
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चाल चल रही हैं। दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस 5 गारंटी की घोषणा करेगी। इन गारंटियों को 6 जनवरी से 11 जनवरी के बीच चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। साथ ही पार्टी 30 दिनों तक रोजाना आम आदमी पार्टी की सरकार से एक सवाल पूछेगी।
कांग्रेस हर दिन एक गारंटी का ऐलान करेगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के अलग-अलग नेता रोजाना एक-एक गारंटी को लॉन्च करेंगे, जिसमें अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी, डीके शिवकुमार, सुखजिंदर सिंह सुक्खू के नाम शामिल हैं। साथ ही कांग्रेस जनता के सामने हर गारंटी का बजट प्रावधान भी रखेगी। किसी भी योजना को लागू करने के लिए कहां से पैसा आएगा? इसके बारे में भी पार्टी बताएगी। पार्टी अगले 30 दिनों तक प्रतिदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और दिल्ली की आप सरकार से एक सवाल पूछेगी।
यह भी पढे़ं : Delhi Election: ग्रेटर कैलाश सीट पर सस्पेंस बरकरार, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ कांग्रेस-बीजेपी किस पर लगाएगी दांव?
क्या हो सकती हैं कांग्रेस की गारंटियां?
1. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का विशेष फोकस आधी आबादी पर है। ऐसे में पार्टी महिलाओं के बैंक एकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर की गारंटी लागू कर सकती है।
2. दिल्ली की जनता के लिए कांग्रेस स्वास्थ्य बीमा योजना भी ला सकती है।
3. कांग्रेस युवाओं को नौकरी की गारंटी दे सकती है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप की गारंटी लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढे़ं : Delhi Election: 2 पूर्व सांसदों-4 मौजूदा विधायकों को टिकट, जानें BJP की पहली लिस्ट में क्या है खास?
4. कांग्रेस वोटरों के लिए राशन योजना भी ला सकती है। ये स्कीम दिल्ली के सभी लोगों को लागू कर सकती है।
5. कांग्रेस दिललीवासियों से 400 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर सकती है। हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं।