whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, बन रहे ये लिंक रोड

Dehli Traffic Jam Relief : केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों को नए साल पर बड़ी सौगात दी है। अब जम्मू कश्मीर और पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे लेकर मेगा प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है।
09:42 PM Jan 02, 2025 IST | Deepak Pandey
जम्मू पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी  बन रहे ये लिंक रोड
File Photo

Dehli Traffic Jam Relief : देश की राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात है। दिल्ली में बाहर से आने वाले वाहनों का भी दबाव ज्यादा रहता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम की समस्या हल करने और वायु प्रदूषण कम करने के लिए मेगा प्रोजेक्ट पर काम होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 12500 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। आइए जानते हैं कि कहां-कहां खर्च होंगे पैसे?

Advertisement

इस मेगा प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जम्‍मू-कश्‍मीर और पंजाब सीधे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। साथ ही तीन एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट हो जाएंगे। निर्माण कार्य के बाद बाहरी वाहनों को दिल्ली आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे बाहर ही बाहर सीधे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इससे जहां ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी तो वहीं वायु प्रदूषण भी कम हो जाएगा।

यह भी पढे़ं : खुशखबरी! दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कैसे जुड़ेगा द्वारका? जानें GMDA का क्या है नया प्रोजेक्ट

Advertisement

20 KM की बनेगी कनेक्टिविटी

Advertisement

अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2 से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (KMPE) होकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक कनेक्टिविटी पर 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर होगी। इससे जम्मू कश्मीर और पंजाब से आने वाली गाड़ियां सीधी आईजीआई और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएंगी।

हरियाणा-राजस्थान से देहरादून जाने वाले लोगों को भी मिलेगी सुविधा

अलीपुर के पास यूईआर-2 से ट्रोनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। 22 करोड़ रुपये की लागत में 17 किलोमीटर का लिंक रोड तैयार होगा, जिससे हरियाणा, राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। देहरादून से आने वाली गाड़ियों को यूईआर 2 और द्वारका एक्सप्रेसवे से आईजीआई तक वैकल्पिक कनेक्टिविटी मिलेगी और समय डेढ़ घटे से घटकर 45 मिनट रह जाएगा।

5 KM का बनेगा टनल

शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) तक 5 किलोमीटर का टनल निर्माण होगा, जिसमें 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस टनल से महिपालपुर और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या मुक्ति मिलेगी। साथ ही दिल्ली और गुरुग्राम वालों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

यह भी पढे़ं : Delhi-Dehradun Expressway पर कब से दौड़ेंगे वाहन? नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज

नोएडा से भी होगा कनेक्ट

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा तक कनेक्टिविटी के निर्माण में 4400 करोड़ खर्च होंगे। यह 35 किलोमीटर लंबा होगा। पूर्व दिल्ली में बाईपास के रूप में काम करेगा। उत्तर दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के लिए गाजियाबाद होकर नोएडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो