Delhi Pollution: दिल्ली के इन इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI में सुधार की नहीं संभावना!
Delhi Pollution: दिल्ली में सर्दियों का मौसम आने के साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रात 11 बजे 300 को पार पहुंच गया। इसकी वजह पंजाब और हरियाणा में खेतों में लगने वाली आग को माना जा रहा है। वायु प्रदूषण पर जारी प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) के पूर्वानुमान में गिरावट के लिए शांत हवाओं को जिम्मेदार ठहराया गया।
दिल्ली की हवा में कितना घुला जहर?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने रविवार को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 277 (खराब) बताया। ये लगातार पांचवें दिन खराब वायु गुणवत्ता का संकेत है। इसके बाद यह स्तर शाम 7 बजे तक 289 और रात 11 बजे तक 303 तक पहुंच गया। EWS का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण कम होने की अभी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में अगर पराली जलाने जैसी घटनाएं हुईं तो, दिल्ली की हवा और भी ज्यादा खराब हो सकती है।
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले क्यों दहली दिल्ली? हाई अलर्ट पर राजधानी; पुलिस को ‘साजिश’ का शक
दिल्ली में इन 5 इलाकों की सबसे खराब हवा
दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर हवा काफी खराब Very poor) कैटेगरी में रही। इसमें आनंद विहार 375, वजीरपुर 355, जहांगीरपुरी 359, मुंडका 328 और रोहिणी में AQI 325 का नाम शामिल है।
दिल्ली की हवा क्यों हो रही खराब?
नासा के फायर इंफॉर्मेशन फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम ने पंजाब और हरियाणा में पिछसे हफ्ते औसतन 90 आग दर्ज हुई। लेकिन पिछले कई साल के मुकाबले ये काफी कम है, उस, दौरान लगभग 600 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। वहीं, आने वाले दिनों में आग के मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके बाद AQI और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच सकता है। आग की घटनाओं को कम करने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं।
यदि आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खुले में कूड़ा जलते हुए देखते हैं, तो इसकी शिकायत #SameerApp पर दर्ज़ करें।
QR कोड को स्कैन करें और ऐप डाउनलोड करें।ऐप iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है। #ReduceAirPollution #OpenBurning @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia pic.twitter.com/AzND59zpx9
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) October 20, 2024
पिछले साल पराली जलाने के कितने मामले?
2022 के आंकड़ों को देखा जाए तो पंजाब में पराली जलाने के मामलों में इस बार 25% की गिरावट देखी गई है। अभी ये 49,922 से घटकर 36,623 के बीच है। वहीं, पराली जलाने वाले क्षेत्र में 27% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल पिछले सीजन के मुकाबले फसल की कटाई धीमी है। इसका कारण बुवाई में देरी और सितंबर के आखिर में बारिश को बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi: जहांगीरपुरी में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग एक युवक की 4 गोलियां लगने से मौत, 2 घायल