whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज को दिखाए कड़े तेवर, दी AAP में जाने की सलाह

Delhi Assembly Election : दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर भड़क गए और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की सलाह दे दी। जानें पूर्व मुख्यमंत्री को AAP में शामिल होने की सलाह क्यों मिली?
12:32 PM Jan 09, 2025 IST | Avinash Tiwari
संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज को दिखाए कड़े तेवर  दी aap में जाने की सलाह

Delhi Assembly Election : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। विरोधी नेताओं और पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी हो ही रही है लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपनी ही पार्टी के एक सीनियर नेता से कहा है कि आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाइए।

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चौहाण ने कहा था कि दिल्ली का चुनाव अहम है। मुझे लगता है कि केजरीवाल वहां जीत जाएंगे। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है लेकिन अच्छा होता अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता। महाराष्ट्र में बैठकर दिल्ली में क्या हो रहा है, इसके बारे में ज्यादा कहना मुश्किल होगा।"

क्या बोले संदीप दीक्षित?

पृथ्वीराज चौहाण के इसी बात पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस से बेहतर काम आम आदमी पार्टी ने किया है तो उन्हें आप में शामिल हो जाना चाहिए। आप सीनियर लीडर होंगे लेकिन अगर आपको ज्ञान नहीं तो मैं कहूंगा कि इस तरह के बयान देकर अज्ञानता ना दिखाया करें।

Advertisement


संदीप दीक्षित ने दोबारा कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस का समर्थन नहीं करना चाहिए तो उन्हें पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेताओं के बीच सामने आए विरोधाभास ठीक संकेत नहीं माने जा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tirupati Stampede के डराने वाले वीडियो, चीख पुकार के बीच गई थी 6 भक्तों की जान

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव 'आदर्श आचार संहिता' लागू हो गई है। आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और किसी भी चुनावी सभा के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो