whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली की वो 10 बड़ी सीटें, जिन पर BJP-AAP और कांग्रेस में सीधी टक्कर, घोषित हो चुके प्रत्याशी

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रण सज गया है। तीनों बड़े दलों भाजपा, कांग्रेस और आप ने अपने सैनिक चुनावी रण में उतार दिए हैं। 15 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है और यही 15 सीटें काफी हद तक चुनावी जीत हार तय करेंगी।
02:07 PM Jan 04, 2025 IST | Khushbu Goyal
दिल्ली की वो 10 बड़ी सीटें  जिन पर bjp aap और कांग्रेस में सीधी टक्कर  घोषित हो चुके प्रत्याशी
Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की रण बिछ गया है। तीनों दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी अपनी बिसात बिछा दी है और इस बार तीनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 70 विधानसभा सीटों में से 15 मुख्य सीटों पर दिलचस्प और त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। इन 15 सीटों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।

Advertisement

AAP तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने के लिए सबसे पहले चुनावी रण में उतरी और पूरी तैयारी कर चुकी है। BJP दिल्ली में चुनाव जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहती है। 2015 और 2020 में AAP से हारकर अपने जमे जमाए पैर हटाने के लिए मजबूर हुई कांग्रेस फिर से राजधानी की राजनीति में अपने पैर जमाना चाहती है। अब किसका सपना पूरा होगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी उन सीटों की बात करते हैं, जहां तीनों दलों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी और इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

इन सीटों पर तीनों दल घोषित कर चुके उम्मीदवार

सीट का नामआम आदमी पार्टीभाजपाकांग्रेस
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्मासंदीप दीक्षित
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा
रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
बादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादव
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरी
पटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीअनिल कुमार
राजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चंदेला
जंगपुरामनीष सिसौदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहाद सूरी
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
महरौलीनरेश यादवगजेंद्र यादवपुष्पा सिंह

AAP सभी 70 सीटों पर उतार चुकी कैंडिडेट

दिल्ली में तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने के लिए प्रयासरत आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं। 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक 4 लिस्टें जारी करके पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया। पार्टी ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला है। वहीं मनीष सिसोदिया समेत 4 विधायकों की सीट बदली गई है। मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के ख‍िलाफ संदीप दीक्ष‍ित तो अवध ओझा के ख‍िलाफ ये नेता, कांग्रेस ने 21 नामों की घोषणा की

राखी बिडलान को मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से, प्रवीण कुमार को जंगपुरा की बजाय जनकपुरी से और दुर्गेश पाठक को करावल नगर की बजाय राजेंद्रनगर से टिकट दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, CM आतिशी कालकाजी से, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनावी रण में उतरे हैं। इनमें से केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस दोनों अपने उम्मीदवार खड़े कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

कांग्रेस 48 सीटों पर उतार चुकी उम्मीदवार

बता दें कि आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस भी दिल्ली के चुनावी रण में 48 उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस की 3 लिस्टें आ चुकी हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। 12 दिसंबर को आई पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम थे। 24 दिसंबर को आई दूसरी लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम थे। 3 जनवरी को आई लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट, केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, जानें कौन-कहां से प्रत्याशी?

भाजपा की पहली सूची आ चुकी 

भाजपा ने 4 जनवरी दिन शनिवार को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो जाएगा। विधानसभा चुनाव 2020 जीतकर आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली तो आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव, यहां देखें AAP के 70 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो