whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव से पहले बढ़ीं AAP की मुश्किलें, बच्चों के साथ चुनावी कैंपेन पर NHRC ने जारी किए ये आदेश

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ समय पहले एक्स पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने वीडियो शेयर किए थे। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
09:58 PM Dec 30, 2024 IST | Parmod chaudhary
चुनाव से पहले बढ़ीं aap की मुश्किलें  बच्चों के साथ चुनावी कैंपेन पर nhrc ने जारी किए ये आदेश

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले जो जानकारी सामने आई है, उससे आम आदमी पार्टी (AAP), सीएम आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया था। वीडियो में कथित तौर पर बच्चों को आप का प्रचार करते दिखाया गया था। इस वीडियो पर अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इसे चुनावी मानदंडों का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:MP में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, दंपती और महिला की बेरहमी से हत्या, बड़ा सवाल-कातिल कौन?

NHRC मेंबर प्रियंक कानूनगो ने एक्स को वीडियो हटाने के निर्देश जारी किए हैं। प्रियंक ने कहा है कि ये वीडियो आपत्तिजनक है, जो कानून और चुनावी मानदंडों की उल्लंघना करता है। उन्होंने एक्स रेजिडेंट अधिकारी विनय प्रकाश को इस बाबत लेटर लिखा है। जिसमें कहा है कि फरवरी 2024 में चुनाव आयोग ने जो निर्देश जारी किए थे, यह उनका उल्लंघन है। इसके अलावा ये वीडियो किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 की भी अवमानना करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:उत्तर भारत में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-सर्दी बढ़ने का अलर्ट; पहाड़ों में होगी बर्फबारी… जानें अगले 7 दिन का हाल

Advertisement

इसके अलावा प्रियंक ने इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से भी की है। उन्होंने मांग की है कि सभी दलों को चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। एक्स पर अपलोड सामग्री में बच्चे चुनावी कैंपेन में भाग लेते दिख रहे हैं। आयोग इस बात को गंभीर मानता है कि बच्चों को राजनीतिक प्रचार में उतारा गया है। आयोग इसको लेकर चिंतित भी है। आयोग ने माना है कि अभी दिल्ली में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू नहीं हुई है, लेकिन मामने में तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। आयोग ने पोस्ट को हटाने की मांग की है। आयोग ने एक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) भी सात दिनों के अंदर मांगी है।

वोटर लिस्ट के मामले में AAP-BJP आमने-सामने

आयोग ने मामले में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 12A के तहत वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया है। वीडियो में बच्चे 'अबकी बार केजरीवाल' के नारे लगाते दिख रहे हैं। एनएचआरसी द्वारा यह पत्र ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो