whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में इस फाॅर्मूले से उम्मीदवार तय करेगी BJP, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट

Delhi BJP Candidate Formula: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजने वाली है। आप और कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच खबर है कि बीजेपी जल्द ही पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
01:25 PM Jan 02, 2025 IST | Rakesh Choudhary
दिल्ली में इस फाॅर्मूले से उम्मीदवार तय करेगी bjp  जल्द आ सकती है पहली लिस्ट
Delhi BJP Candidate Formula

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस भी अब तक 40 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी तो अपने चुनावी घोषणा पत्र की 5 गारंटियां भी अनाउंस कर चुकी है। इस गहमागहमी के बीच दिल्ली बीजेपी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर लिया है। अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Advertisement

पार्टी के दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत पीएम मोदी की रैली से होगा। हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत के बाद बीजेपी को झारखंड में हार मिली है। भाजपा नेतृत्व ने अपनी चुनावी रणनीति को लेकर काफी विचार-विमर्श किया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी के नेतृत्व यह मानता है कि जहां उसका जनता से सीधा जुड़ाव रहा है,वहां उसे जीत मिली है। जिन राज्यों में पार्टी ऐसा करने में विफल रही है, वहां उसे हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः 18 पूर्व मंत्रियों और सांसदों को सुरक्षा दें या नहीं, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पूछेगी दिल्ली पुलिस

Advertisement

बड़े नेताओं को मैदान में उतारेगी पार्टी

सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार के चुनाव में एमपी की तरह ही अपने बडे़ नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है। इसमें लोकसभा चुनाव में टिकट कटने वाले पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल हैं। बीजेपी में एक बड़ी दावेदारी मौजूदा पार्षदों को लेकर है, लेकिन उनकी छवि को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने कुछ एजेंसियों से संभावित उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लिया है।

Advertisement

कैसे उम्मीदवार चुनेगी पार्टी

पार्टी के एक सीनियर नेता की मानें तो जनता से जुड़ाव का अर्थ यह नहीं है कि हम हर व्यक्ति से मिले। बल्कि उसे हमारी नीतियां भी समझ आनी चाहिए। उसे यह पता होना चाहिए कि हमारी पार्टी के रहने से उसे क्या फर्क पड़ेगा और अन्य पार्टियों के आने से उसे क्या फर्क पड़ने वाला है। ऐसे में साफ-सुथरे और बेदाग उम्मीदवार के मैदान में उतारने से चुनाव में जीत की संभावना बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ेंः Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट बिक्री शुरू, जानिए कहां और कैसे खरीदें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो