दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव? इलेक्शन कमीशन की बैठक से सामने आया ये बड़ा अपडेट
Delhi Assembly Elections 2025 Date : राजनीतिक दलों को दिल्ली विधानसभा चुनाव का इंतजार है। इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर ली है। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस और बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी तक है। ऐसे में इससे पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को विधानसभा चुनाव कराना होगा। इसे लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को बैठक की। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की मीटिंग में अगले साल फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया गया। 2025 के फरवरी में पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अवध ओझा के खिलाफ लड़ेंगे ये नेता
EC today held a meeting with the CEO Delhi, all DEOs, ROs, DCPs, and other nodal officials to review the progress of the ongoing Special Summary Revision 2025 and the poll preparedness for the forthcoming General Election to the Delhi Legislative Assembly.
(Pics: Election… pic.twitter.com/dlFrmZk3dn
— ANI (@ANI) December 12, 2024
चुनाव आयोग की हुई बैठक
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस उपायुक्तों और अन्य नोडल अफसरों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में वोटर लिस्ट और दिल्ली चुनाव से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। एक दिन पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और बीजेपी पर वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : Video: अरविंद केजरीवाल ने खोली BJP की पोल! EC को दिखाया 3000 पन्नों का सबूत
आप कर रही नया प्रयोग
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार चौथी बार जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी नया प्रयोग कर रही है। चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले आप ने पहले 11 और उसके बाद 20 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने 70 में से 31 सीटों पर उम्मीदवार दिए हैं। बीजेपी की तरह से आप ने भी कई विधायकों के टिकट काट दिए तो कुछ विधायकों की सीट बदल दी।