दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा चुनाव नहीं लड़ेंगे!
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसको लेकर अभी उनकी ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वे इस चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
इसेस पहले बीजेपी और आप में वोटर लिस्ट को रार छिड़ी हुई है। केजरीवाल कई मर्तबा प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं। जबकि अवैध घुसपैठियों का आरोप लगाते हुए लगातार आम आदमी पार्टी को काउंटर कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बीजेपी ने अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट फाइनल नहीं किए हैं। प्रदेश स्तर पर अब तक तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल सभी 70 सीटों के लिए बना लिया गया है। अब इसे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद फाइनल कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 4 प्रोजेक्ट्स क्या? जिनका उद्घाटन करेंगे PM मोदी; यहां पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली की 70 सीटों पर फरवरी में चुनाव होने है। चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच खबर आ रही है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो दिल्ली में 12 से 14 फरवरी के बीच मतदान हो सकता है। वहीं 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।
केजरीवाल दे चुके हैं ये गारंटी
आम आदमी पार्टी अब तक सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। जबकि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। ऐसे में बीजेपी की पहली लिस्ट का फिलहाल सभी इंतजार कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी रणनीतिक तौर पर बीजेपी से आगे है। आम आदमी पार्टी अब तक दिल्ली की जनता को 4 गांरटियां भी दे चुकी हैं। जिसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 60 की उम्र पार चुके बुजुर्गों को फ्री इलाज, ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान, 5 लाख बुजुर्गों को हर महीने 2500 रुपये की पेंशन जैसे वादे शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली वाले ध्यान दें! PM मोदी की रैली पर आज बंद रहेंगी ये सड़कें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी