दिल्ली में सभी महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए-अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली सरकार की तरफ से वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में साल 2024 - 25 का बजट पेश किया। इस बार दिल्ली सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए गए इस बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी महिलाओं को एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकार ये रुपए देने वाली है। बजट पेश करने के दौरान कहा गया है कि "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा।
सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए महीने इसलिए दिए जाएंगे ताकि वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें और इससे उनकी मदद हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं का बड़ा भाई होने का फर्ज निभाते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है।
#WATCH दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई… pic.twitter.com/DM2u8JG1EA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
बजट पेश करते हुए आतिशी ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने 2015 से 22,711 नए क्लासरूम बनाए। शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है, उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य के लिए 8685 करोड़ रुपये , 6215 करोड़ अस्पतालों के रखरखाव, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लीनिक के लिए दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?
बजट पेश होने से पहले आतिशी ने कहा कि हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के सपने को पूरा करने के लिए 9 साल से प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली में ‘राम राज्य’ के लिए पिछले 9 साल में हमने बहुत कुछ किया है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।