दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या, 3 लड़कों ने चाकू घोंपकर ली जान; ये रही वजह
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाके सोनिया विहार में कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। 400 रुपये किराए को लेकर एक यात्री और उसके दो दोस्तों का ड्राइवर के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने कैब ड्राइवर को चाकू मार दिया। 26 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार वारदात 17-18 दिसंबर रात की है। मृतक का नाम संदीप था, जो रैपिडो के लिए टैक्सी चलाता था। पुलिस को संदीप खून से लथपथ हालत में सोनिया विहार पुस्ता के पास सड़क किनारे मिला था।
यह भी पढ़ें- ‘Atul Subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं’; पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा
पुलिस के अनुसार संदीप ने तीन यात्रियों राहुल, दीपांशु उर्फ आशु और मयंक के खिलाफ बयान दिया था। संदीप तीनों को नोएडा से लेकर आया था। सोनिया विहार पुस्ता पहुंचने पर राइड समाप्त हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने किराए के 400 रुपये देने से मना कर दिया। चारों के बीच पहले बहस हुई, फिर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे पेट और सिर पर चाकू से गोदा। पुलिस ने संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के हाथ लगी एक फुटेज
दिल्ली उत्तर पूर्व DCP राकेश पावरिया ने कहा कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आरोपियों की एक फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी। जांच के दौरान पता चला कि कैब प्रतीक नाम के शख्स के बुक की थी। पुलिस प्रतीक तक पहुंच गई थी। जिसके बाद पता चला कि प्रतीक ने 17 दिसंबर को कोंडली में आरोपियों को शराब पीने के लिए बुलाया था।
निखिल ने किया जानलेवा हमला
वहां दीपांशु, मयंक, राहुल, निखिल और एक नाबालिग ने मिलकर शराब पी थी। इसके बाद प्रतीक ने कैब बुक की थी। तीन सवारियों को सोनिया विहार इलाके में उतरना था। प्रतीक के बयानों पर पुलिस ने दीपांशु को अरेस्ट किया है। दीपांशु ने कबूल किया कि उसका दोस्त निखिल बहस के बाद उग्र हो गया था। उसने ही संदीप को चाकू मारे।
यह भी पढ़ें- बाल संत Abhinav Arora यूट्यूबर्स के खिलाफ क्यों? मथुरा कोर्ट में दायर की याचिका