'केंद्र सरकार ने फिर मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल फेंका', सीएम आतिशी का बड़ा आरोप
Delhi CM Atishi Allegation On BJP : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी पारा बढ़ गया। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने फिर मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकालकर फेंक दिया।
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ। पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे सरकारी आवास से बाहर निकालकर फेंक दिया। चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया गया। केंद्र सरकार ने एक चुनी हुई सरकार की मुख्यमंत्री से सीएम आवास छीन लिया।
यह भी पढ़ें : Delhi में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को मतगणना; मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया शेड्यूल
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "Today the dates for the upcoming assembly elections have been announced...The BJP-led central government has thrown me out of the Chief Minister's residence for the second time in three months...The BJP thinks that they will stop us from working by… pic.twitter.com/nmLrJrZI2h
— ANI (@ANI) January 7, 2025
तीन महीने पहले मेरा और मेरे परिवार का सामान फेंका था
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन महीने पहले भी यही किया था। जब मैं सीएम बनी थीं, तब इन्होंने मेरा और मेरे परिवार का सामान सीएम आवास से बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिया था। भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वे हमारे घर छीनकर, गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जज्बे को नहीं रोक सकते हैं।
जरूरत पड़ी तो दिल्लीवालों के घर आकर रहूंगी : CM
मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर आकर रहूंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी। आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है तो शपथ लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये, हर पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये मानदेय मिले और हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिले।
यह भी पढ़ें : ‘CM आतिशी होंगी गिरफ्तार, मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
PWD की आई सफाई
इसे लेकर PWD विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड का फिजिकल पोजेशन नहीं लिया। बार-बार रिमांडर भेजने के बाद वह आवास में शिफ्ट नहीं हुईं। सीएम आतिशी की सलाह पर मकान में बदलाव भी किए गए, लेकिन वह घर में रहने के लिए नहीं आईं। इस पर उनके सरकारी आवास का अलॉटमेंट रद्द कर दिया गया।
केजरीवाल ने शीशमहल बनवाया : सीएम हिमंत बिश्व सरमा
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा ने सीएम आतिशी के घर से निकाल देने के आरोप पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को म्यूजियम घोषित कर देना चाहिए और सभी को उस शीशमहल को दिखाना चाहिए। शाहजहां ने ताजमहल बनवाया और अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल बनवाया। सभी मुख्यमंत्रियों को जाकर उसे देखना चाहिए।