Delhi CM आतिशी क्यों हुईं भावुक? कैमरे के सामने छलके आंसू
Delhi CM Atishi Emotional: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान आतिशी अचानक से कैमरे के सामने फफक-फफक कर रोने लगीं। आतिशी की भावुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं। हर किसी को यह बात परेशान कर रही है कि आखिर आतिशी अचानक रोने क्यों लगी?
क्यों भावुक हुईं आतिशी?
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने आतिशी से सवाल पूछा कि कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर वो क्या कहना चाहेंगी? यह सवाल सुनने के बाद आतिशी की आंखों में आंसू हो आ गए। आतिशी ने रोते हुए चुप्पी साध ली। कुछ देर बाद आतिशी ने खुद को संभाला और फिर रमेश पर पलटवार किया।
आतिशी ने दिया जवाब
रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए आतिशी ने कहा कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे। उन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को पढ़ाया। आज वो 80 साल के हो गए हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने लगेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘नई दिल्ली विधानसभा में हुआ बड़ा घोटाला…’ वोटर लिस्ट पर बोलीं CM आतिशी
रमेश बिधूड़ी पर साधा निशाना
आतिशी ने कहा कि इस देश की राजनीति इतने घटिया स्तर तक गिर जाएगी मैं कभी सोच नहीं सकती। रमेश जी दक्षिणी दिल्ली से 10 साल सांसद रहे हैं। वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया? वो अपने काम के आधार पर वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बीते दिन रोहिणी के जापानी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया था। ऐसे में पीएम मोदी के आने से पहले रमेश बिधूड़ी ने रैली में विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं। उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया। ये इनका चरित्र है। रमेश बिधूड़ी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर सियासी खेमें में भी भूचाल आ गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election : अजय माकन ने क्यों टाली प्रेस कांफ्रेंस? अरविंद केजरीवाल पर करने वाले थे बड़ा खुलासा