'मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, लेकिन BJP नेता राजनीति न करें...' स्वाति मालीवाल ने दी नसीहत
Swati Maliwal Assault Case: आप राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर कहा है कि उनके साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था। लेकिन अब बीजेपी के नेता इस पर राजनीति न करें। उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल ने कहा कि पुलिस को उन्होंने अपने बयान दिए हैं। उनको उम्मीद है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। मेरे पिछले कई दिन कठिन रहे हैं। मेरे लिए जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका मैं धन्यवाद व्यक्त करती हूं। जिन लोगों ने उन पर सवाल उठाए।
जिन्होंने कहा कि वे दूसरी पार्टी के इशारों पर काम कर रही हैं। ईश्वर उन लोगों को भी खुश रखे। देश में फिलहाल चुनाव चल रहे हैं। स्वाति मालीवाल के बजाय देश के लिए अहम मुद्दे जरूरी हैं। बीजेपी के लोगों से गुजारिश है कि वे इस मामले में राजनीति न करें।
Finally Police records the statement of Swati Maliwal....
Let's see if Kejriwal has convinced her or she's going to finish Kejriwal's career....pic.twitter.com/SPtk8S0g5P
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 16, 2024
दिल्ली पुलिस के 3 आईपीएस अफसर मालीवाल से पूछताछ करने उनके घर गए थे। आरोप है कि स्वाति के साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया। वीरवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव को तलब किया था। केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर बदसलूकी के आरोप हैं।
खुद कॉल कर पुलिस को दी थी सूचना!
आरोप है कि दिल्ली पुलिस को खुद मालीवाल ने कॉल की। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कॉल करने वाली महिला ने अपना परिचय स्वाति मालीवाल के तौर पर दिया। स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। डीसीडब्ल्यू में शामिल होने से पहले वे दिल्ली सीएम की सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने आंदोलन चलाया था, तो मालीवाल भी इंडियन अगेंस्ट करप्शन की मेंबर थीं। 2015 में केजरीवाल सरकार ने उनको दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।