IAS कोचिंग सेंटर के सीवरेज कैसे हुए ब्लॉक? News 24 की जांच में 3 छात्रों की मौत का सच आया सामने
Delhi Coaching Accident Latest Update: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी कैसे भरा था? NEWS24 की जांच में सच सामने आया है। बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 27 जुलाई को IAS की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट तान्या, श्रेया और नवीन की मौत हो गई थी। हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन हुए। बेसमेंट में क्लास चला रहे कोचिंग सेंटर्स सील किए गए। बेसमेंट में पानी भरने का एक कारण कोचिंग सेंटर के गेट का टूटना बताया गया, जिस वजह से सड़क पर भरा बारिश का पानी बेसमेंट में भर गया।
वहीं अब पता चला है कि MCD के कर्मचारी कोचिंग सेंटर के पास बने ड्रेनेज सिस्टम की सफाई और खुदाई कर रहे हैं। उन्होंने NEWS24 की टीम को बताया कि ड्रेनेज सिस्टम बोरी, कचरा, सीमेंट, टाइल्स लगाकर बंद किया हुआ है। इस वजह से ड्रेनेज सिस्टम काम नहीं कर पाया। ड्रेनेज की खुदाई करने पर सिर्फ मिट्टी और कचरा बाहर आ रहा है। कोचिंग सेंटर के आस-पास बने बंगलों, होटलों, रेस्टोरेंट वालों, सभी ने अवैध तरीके से कब्जे कर रखे हैं। ड्रेनेज सिस्टम बंद कर रखे हैं, इसी तरह कोचिंग सेंटर के बाहर बना ड्रेनेज सिस्टम भी बंद किया हुआ है।
Three UPSC aspirants died in a flooded basement of a major IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar, Delhi. Are the coaching cartel and Delhi government ignoring student safety for profit? This needs immediate investigation. #UPSC #Delhi #StudentSafety #RajendraNagar… pic.twitter.com/XyoyCqmeSM
— Gaurav Thakur (@gauravzthakur) July 29, 2024
मुख्य सचिव की रिपोर्ट में भी ड्रेनेज सिस्टम खराब
दिल्ली के मुख्य सचिव ने हादसे की जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें भी ड्रेनेज सिस्टम का ब्लॉक होना वजह बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ओल्ड राजिंदर नगर में बने राउ IAS कोचिंग सेंटर के पास एक नाला है, लेकिन नाले को पत्थरों, टाइलों, कूड़े कचरे से भरा हुआ है। इस वजह से पानी उसमें भरने की बजाय सड़क पर जमा हो गया। हालांकि बारिश के पानी से नाला भी भरा है, लेकिन ब्लॉक होने की वजह से वह ओवरफ्लो हो गया।
इस वजह से पानी बेसमेंट में घुस गया। उसे जहां रास्ता मिला, वह चला गया। MCD सफाई करा देता, लेकिन नाले में जो भरा है, उसे निकालकर डंप करने की जगह नहीं होने के कारण सफाई नहीं की जा रही थी। कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों ने भी पानी भरने के बाद सावधानी नहीं बरती। अगर वे अपने स्तर पर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करते तो बचाव हो सकता था, लेकिन सड़क पर जमा बारिश का पानी पहले कोचिंग सेंटर की पार्किंग में भरा और फिर बेसमेंट में घुस गया।
Delhi Chief Secretary submits the enquiry report to Minister Atishi in Old Rajinder Nagar Incident. The report reads, "...This coaching institute has completely blocked the drainage system and also has not taken additional safeguards to meet out such type of eventualities. The… pic.twitter.com/NxtLN5uQ1j
— ANI (@ANI) July 30, 2024
क्या हुआ था 27 जुलाई की शाम को?
बता दें कि 27 जुलाई की शाम को दिल्ली-NCR में भारी बारिश हुई थी। ओल्ड राजिंदर नगर में बने राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया था। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जिसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन पानी भरने से बायोमीट्रिक मशीन खराब हो गई और 3 स्टूडेंट्स बाहर नहीं आ पाए। पानी इतना ज्यादा था कि वे डूब गए। 3 स्टूटेंट्स की मौत हुई और स्टूडेंट्स भड़क गए।