दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, मकान का एक हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत, दूसरी झुलसी
Delhi Cylinder Blast : राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
दिल्ली के कृष्ण विहार में स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के पास ब्लॉक-Q में यह घटना हुई। एक मकान में शनिवार को एलपीजी सिलेंडर में अचानक से ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान की पहली मंजिल का आधा हिस्सा ढह गया और आग लग गई। मलबे में दबने से 24 वर्षीय महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर ‘निर्भया’ जैसी वारदात! चलते ऑटो में गैंगरेप के बाद अर्धनग्न हालत में घूमती रही पीड़िता
Delhi | A call of a cylinder blast was received from Q - Block, near RD Public School, Krishan Vihar. Two fire tenders were sent to the spot. There was blast in an LPG Cylinder and half portion of a house (G+1 floor) collapsed resulting in the death of a 24-year-old woman, Rajni… pic.twitter.com/PON0y2tl5W
— ANI (@ANI) November 9, 2024
घर में फटा एलपीजी सिलेंडर
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली। इस पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने शव बरामद कर लिया और झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट के पास NSG कमांडो ने खुद को गोली से उड़ाया, 19 नवंबर को थी शादी… जानें मामला
मामले की जांच कर रही पुलिस
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं?