दिल्ली से देहरादून का सफर केवल 2.5 घंटे में, जानें कब से शुरू होगा नया एक्सप्रेसवे
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, NHAI ने रविवार को इसका उद्घाटन किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख को टाल दिया गया। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से 6 घंटे के बजाय 2.5 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे
210 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस वे दिल्ली और देहरादून को सहारनपुर के रास्ते जोड़ेगा। जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय आधे से भी कम हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून का सफर केवल छह घंटे से घटकर लगभग ढाई घंटे में किया जा सकेगा। इसका पहला चरण एनसीआर को उत्तराखंड से जोड़ने का काम करेगा। इस रास्ते से देहरादून आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: Agra-Lucknow Expressway: आगरा से लखनऊ तक इन 8 जिलों का सफर होगा आसान, 8 लेन का होगा एक्सप्रेस वे
आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के दो खंड 32 किलोमीटर लंबे हैं। जिसका 17 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है और बाकी का 15 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और बागपत सीमा पर पडे़गा। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
कहां से गुजरेगा एक्सप्रेस वे?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इस 32 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 25 से 30 मिनट में तय की जा सकेगी। यह अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत तक जाएगा। पहला चरण, 32 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अक्षरधाम से ईपीई तक चलेगा। जो लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और बिहारीपुर से होते हुए अंकुर विहार से निकलकर गाजियाबाद तक जाएगा।
दूसरे चरण की बात करें तो यह 118 किलोमीटर लंबा बनेगा, जो ईपीई से सहारनपुर बाईपास तक जाएगा। तीसरा चरण 40 किलोमीटर का होगा, जो गणेशपुर को सहारनपुर बाईपास से जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा अंतिम चरण 20 किलोमीटर लंबा होगा, जो देहरादून तक पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें: 2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी