whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Fog Alert: लेट हो सकती हैं इंडिगो की उड़ानें, कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Fog Alert: दिल्ली में बदलते मौसम की वजह से जमीन से लेकर आसमान तक यातायात प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते इंडिगो ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
08:27 AM Nov 18, 2024 IST | Shabnaz
delhi fog alert  लेट हो सकती हैं इंडिगो की उड़ानें  कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
Photo Credit- Meta AI

Delhi Fog Alert: दिल्ली में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही कई परेशानियां भी आती हैं। दिल्ली में लगातार AQI गिरता जा रहा है, जो आज 500 के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही राजधानी में हर तरफ कोहरे की चादर बिछी दिख रही है। जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने भी कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। इंडिगो में अगर टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले एयरलाइन एडवाइजरी पढ़ लें।

Advertisement

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी में कोहरे के चलते इंडिगो की कई फ्लाइट्स में देरी हो सकती है। एयरलाइन ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया कि दिल्ली में विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसके चलते यातायात धीमा हो सकता है और उड़ान में भी देरी हो सकती है। एयरलाइन ने यात्रा से पहले मौसम की स्थिति देखने की सलाह देते हुए कहा कि 'हम आपकी यात्रा शुरू करने से पहले ज्यादा समय की अनुमति देने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं, आशा है आपकी यात्रा सुखद हो!


ये भी पढ़ें: Delhi के वो 10 इलाके, जहां हवा जहरीली; सांस लेना हो सकता ‘जानलेवा’

Advertisement

इससे पहले रविवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पुष्टि की थी कि एयरपोर्ट कम विजिबिलिटी को देखते हुए काम कर रहा है। हालांकि रात 10.14 बजे तक उड़ानों का संचालन नॉर्मल ही रहा। DIAL ने यात्रियों को सलाह दी कि वे घर से निकलने से पहले उड़ान के समय के बारे में नए अपडेट एयरलाइन में पता कर सकते हैं। बीते दिन भी कोहरे की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल की गईं।

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में हर तरफ कोहरे की चादर बिछी है, साथ ही प्रदूषण भी पीक पर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली की खराब होती वायु गुणवत्ता के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 लागू कर दिया है । शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक फिलहाल गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जिसके चलते लोगों को सांस संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: Toxic Air Alert: ग्रैप-4 क्या‌? जो दिल्ली में लागू, जानें आज से किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो