'अच्छा हुआ मर गया, लड़की की जिंदगी बची'; शादी से ठीक पहले बेटे की हत्या करने वाले पिता के 3 खुलासे
Delhi Gym Operator Murder Case Inside Story: अच्छा हुआ मर गया, वरना एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देता। मुझे बेटे को मारने का कोई पछतावा नहीं है। मुझे उससे बेइज्जती का बदला लेना था। अपनी पत्नी को भी सबक सिखाना चाहता था। मैंने बेटे की शादी रुकवाने के कई प्रयास किए, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसकी सुपारी दे दी।
3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए, जिन्होंने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। उसने खूब बेइज्जती की थी, बेकार इंसान था, मारकर सुकून मिला। यह कहना है उस पिता का, जिसने सेहरा बांधने से ठीक 24 घंटे पहले बेटे को कॉन्टैक्ट किलर्स के हाथों मरवा दिए। उसने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया और कई खुलासे भी किए।
Gaurav Singhal, 29, was stabbed by his own father, RL Singhal, after an argument in Delhi.
There were 15 stab wounds on the son's body. Due to marriage preparations, others couldn't hear the sounds when argument led to attack & killing. Accused arrested.#Crime #Murder #Delhi pic.twitter.com/K6J1AlXkkW
— NewsBits.in: Hard News Website from Central India (@Newsbitsdotin) March 8, 2024
डेढ़ लाख में हुई थी गौरव को मारने की डील
दक्षिण दिल्ली के देवली निवासी 54 वर्षीय रंगलाल सिंघल को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी अलग रह रही अपनी पत्नी को भी गौरव का पक्ष लेने के लिए सबक सिखाना चाहता था। हालांकि हत्या किए जाने का कारण एक दिन पहले हुई घटना थी, लेकिन वह पिछले 3-4 महीनों से गौरतव को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था।
इस काम के लिए 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए। 75,000 रुपये एडवांस दिए। 1.5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। वह चाहता था कि उसकी पत्नी जीवनभर कष्ट सहे, क्योंकि वह गौरव की हरकतों में उसका समर्थन करती थी। उसका दर्द और बढ़ाने के लिए गौरव की शादी से अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता था।
यह भी पढ़ें: 300 में से 310 और 315 नंबर! राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के रिजल्ट ने चौंकाया
गौरव पर पहले रॉड, चाकू से हमला किया था
आरोपी रंगलाल ने बताया कि गौरव ने उसे थप्पड़ मारा था और उसकी मां ने इस हरकत के लिए उसका समर्थन किया था। वह गौरव को उसे दूसरों के सामने पीटने, गालियां देने के लिए उकसाती थी। गौरव के दुर्व्यवहार के कारण वह अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खोता जा रहा था। इसलिए उसे अपने बेटे की हत्या का कोई पछतावा नहीं है।
उसने सरेआम कह दिया था कि अब कुछ ऐसा करुंगा कि सभी याद रखेंगे। बुधवार को उन्होंने गौरव के जिम के कर्मचारी को बुलाया और उससे गौरव को कहलाया कि वह उन्हें अपने दूसरे घर में मिलने के लिए आए। जब गौरव पहुंचा तो उस पर लोहे की रॉड, चाकू और कैंची से हमला किया। इसे बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने उसे गोलियां मार दी।
यह भी पढ़ें: जमीन खा गई या आसमां निगल गया! 239 यात्री लेकर प्लेन हुआ लापता, 10 साल की तलाश फिर भी खाली हाथ
एक खंडहर घर में खून से लथपथ लाश मिली
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी रंगलाल को राजस्थान पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। उससे 15 लाख रुपये और 886 ग्राम सोना मिला। वह किसी और स्टेट में भागने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि क्या गौरव के दूसरी लड़की से शादी करने की चाहत को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था?
रंगलाल सिंघल का परिवार देवली एक्सटेंशन में राजू पार्क के पास रहता है। पुलिस को गुरुवार रात फोन करके परिजनों ने बताया कि उनका बेटा गौरव लापता है और 24 घंटे बाद उसकी शादी होने वाली है। पुलिस गौरव को तलाशते हुए एक खंडहरनुमा घर में पहुंची तो गौरव वहां खून से लथपथ हालत में पड़ा था। फिर उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी! घर से उठाकर हवस बुझाई, कुल्हाड़ी मारकर हत्या करके दफनाई लाश