पानी की बर्बादी पर दिल्ली जल बोर्ड सख्त, पकड़े जाने पर कटेगा 2000 रुपये का चालान
Delhi News: दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को आदेश जारी कर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कहा है। जल बोर्ड ने 200 टीमें गठित की हैं, जो शहर में पानी बर्बाद करने वालों को 2 हजार रुपये का चालान करेगी। दिल्ली में पाइप से गाड़ी धोना, घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल यूज करना, पानी के ओवरफ्लो टैंक आदि को लेकर लोगों के चालान काटने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भीषण गर्मी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच राहत दी है। इस दौरान मजदूर काम के बजाय आराम करेंगे। उनका पारिश्रमिक भी नहीं काटा जाएगा। दिल्ली में फिलहाल भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। राजधानी के कई इलाकों में पारा 50 डिग्री से पार चला गया है। एलजी ने मजदूरों को राहत देने के लिए बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें:कैसरगंज में बड़ा हादसा, बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले ने दो युवकों को कुचला
मंत्री आतिशी ने अधिकारियों से कहा है कि वे निर्माणाधीन साइट्स पर जाकर चेक करें कि कहीं पानी तो बर्बाद नहीं हो रहा। आतिशी ने इससे पहले हरियाणा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। आतिशी ने कहा था कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। अब आतिशी ने पानी बर्बाद करने वालों के चालान काटने के निर्देश जारी किए गए हैं।