whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro: दिल्ली में जल्द शुरू होगी भारत की पहली रिंग मेट्रो, 8 स्टेशन बनेंगे, नोएडा-फरीदाबाद वालों को मिलेगा फायदा

10:05 PM Feb 17, 2023 IST | Bhola Sharma
delhi metro  दिल्ली में जल्द शुरू होगी भारत की पहली रिंग मेट्रो  8 स्टेशन बनेंगे  नोएडा फरीदाबाद वालों को मिलेगा फायदा

Delhi Metro: दिल्ली में जल्द ही भारत की पहली रिंग मेट्रो शुरू होगी। इसके लिए मजलिस पार्क और मौजपुर के बीच कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो अगले साल 2024 तक तैयार हो जाएगा। इस लाइन पर कुल आठ स्टेशन होंगे। बता दें कि रिंग रोड के साथ मिलकर पहले से ही 36 मेट्रो स्टेशन अस्तित्व में हैं।

Advertisement

रूट की लंबाई 71 किमी होगी

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक मजलिस पार्क, मौजपुर कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा। यह देश का इकलौता रिंग मेट्रो रूट होगा। साथ ही सबसे लंबा रूट होगा, जिसकी कुल लंबाई 71.15 किलोमीटर होगी।

इन जगहों के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

रिंग रोड बनने से बहादुरगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के यात्रियों को आसानी होगी। साथ ही, दिल्ली के निवासियों को ट्रेन स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जाने में काफी आसानी होगी।

Advertisement

ये मेट्रो स्टेशन होंगे शामिल

इसमें राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग पश्चिम, आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज 1, आनंद विहार आईएसबीटी, दुर्गाबाई देशमुख मार्ग, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल होंगे।

Advertisement

30 महीने की देरी से चल रहा काम

दिल्ली मेट्रो का चौथा चरण अपने निर्धारित समय से 30 महीने देरी से चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीएमआरसी को 2500 पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। प्रोजेक्ट की कीमत में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बजट की देरी के कारण तीन मेट्रो लाइनों की लागत में 15% की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: Delhi Metro Rules Change: दिल्ली मेट्रो में अब बिना टोकन या कार्ड के कर सकेंगे सफर, जानिए पूरी डिटेल

(bobbergdesigns.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो