whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi-NCR में 31 दिसंबर को कितने बजे तक खुले रहेंगे क्लब और ठेके? जानें डिटेल्स

Delhi NCR News: साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दिल्ली के अलावा नोएडा और गुरुग्राम में क्लब और बार कब तक ओपन रहेंगे? विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।
06:20 PM Dec 29, 2024 IST | Parmod chaudhary
delhi ncr में 31 दिसंबर को कितने बजे तक खुले रहेंगे क्लब और ठेके  जानें डिटेल्स

Delhi News: नए साल पर पार्टी करने के लिए लोग टूरिस्ट प्लेस पर जाने की प्लानिंग करते हैं। कुछ लोग अपने शहर में रहकर ही नए साल का स्वागत करने की योजना बनाते हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नए साल पर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। दिल्ली एनसीआर में 31 दिसंबर की रात कब तक क्लब, बार और शराब की दुकानें खुली रहेंगी, इसके बारे में आपको बताते हैं? सबसे पहले जिक्र करते हैं ग्रेटर नोएडा और नोएडा का।

Advertisement

यह भी पढ़ें:कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामलों में 50 फीसदी कमी; इस साल कितने केस आए सामने?

यहां शराब की दुकानें नए साल की पूर्व संध्या पर एक घंटे अतिरिक्त खुली रहेंगी। यानी सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। दिल्ली में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। सामान्य दिनों में दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे है। आबकारी विभाग के अनुसार पार्टियों को आयोजित करने के लिए विशेष लाइसेंस दिया जाएगा। विभाग को 11000 रुपये देकर एक दिन के लिए लाइसेंस लिया जा सकता है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है, प्रशासन का उद्देश्य शराब की कानूनी और सुरक्षित खपत को सुनिश्चित करना है। आबकारी विभाग की बेबसाइट excise.up.gov.in पर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:मेरठ में दोस्त ही निकला हत्यारा, न्यूड फोटो चुराकर गर्लफ्रेंड को करता था ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज

Advertisement

साथ लगते हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में पब और क्लब रात को 12 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि फिलहाल सरकार ने ताजा एजवाइजरी जारी नहीं की है। इसलिए बेसिक नियम ही लागू होंगे। नियमों के अनुसार दोनों जिलों में अगर कोई क्लब या पब पूरी रात खुला रहता है तो इसके लिए विशेष अनुमति प्रशासन जारी करता है। इसके लिए दोगुनी फीस चार्ज की जाती है।

दिल्ली पुलिस जारी कर चुकी ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस की ओर से भी ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जो 31 दिसंबर को लागू होगी। पुलिस के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी, लापरवाही बरतने और ओवर स्पीडिंग के मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। ये नियम 31 दिसंबर की रात को 8 बजे लागू होंगे, जो अगले दिन रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। कई रास्ते बंद रहेंगे। पुलिस के अनुसार बंगाली मार्केट, मंडी हाउस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और अन्य प्रमुख इलाकों से कनाट प्लेस की ओर एंट्री बंद की गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो