दिल्ली में घुटने लगा दम! इन 12 इलाकों में 400 पार AQI, जानें इस हफ्ते कैसे रहेंगे हालात?
Delhi NCR AQI Latest Update: दिल्ली में रविवार को जहां सीजन का पहला स्मॉग देखने को मिला, वहीं सोमवार को सीजन का पहला कोहरा दिखा। हालांकि दिल्ली में स्मॉग की चादर बिछी हुई है, लेकिन साथ में हल्का कोहरा भी रहा। इससे सुबह के समय कोल्ड वेव महसूस हुई और ठंड लगी, लेकिन दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण से परेशान हैं। इसलिए आजकल लोग AQI चेक करने के बाद ही घर से निकलते हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में आज AQI 373 है, लेकिन राजधानी के 12 इलाकों में आज AQI 400 से से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। आइए जानते हैं कि आज किन 12 इलाकों में सांसों पर संकट मंडराया रहेगा?
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into the 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in JLN is at 354.
(Visuals from India Gate and Tilak Marg) pic.twitter.com/Phop0vKPLT
— ANI (@ANI) November 4, 2024
दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आज 4 नवंबर 2024 की सुबह अधिकतम तापमान 30.57 °C रहा। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19.05 °C और 32.76 °C रहने के आसार हैं। आज हवा में नमी 23% है और हवा की स्पीड 23 किलोमीटर प्रति घंटा है। 10 नवंबर तक स्मॉग के हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
#WATCH | Delhi | A resident Ashish says, "Yesterday was the last day of celebrating Diwali. I have come here recently from Mumbai and I can see that there is a similar situation in both places. The elderly people are facing health issues. We cannot see the sunrise because of the… https://t.co/6cT4qSXqlj pic.twitter.com/VpPrsvV9mi
— ANI (@ANI) November 4, 2024
इन इलाकों में स्मॉग लेवल 400 पार
जहांगीरपुरी-----413
मुंडका----------400
आनंद विहार---433
अशोक विहार---409
बुराड़ी क्रॉसिंग---408
मोती बाग------400
प्रतापगंज-------402
पंजाबी बाग----404
रोहिणी---------409
विवेक विहार---421
वजीरपुर-------414
द्वारका---------407