दिल्ली को दहलाने की धमकी के पीछे कहीं IS तो नहीं? पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
DELHI NCR School Bomb Threat: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में स्कूलों को बम से उड़ा देने का धमकी पत्र भेजा गया था। पुलिस को मामले की जांच में एक ईमेल एड्रेस को लेकर चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस ईमेल आईडी से पुलिस को लेटर भेजा गया था, उसका नाम savariim@mail.ru है। सवारीइम यानी तलवारें टकराना अरबी भाषा का शब्द होता है। इसका इस्तेमाल 2014 में पहली बार सामने आया था, जब इस्लामिक स्टेट यानी आईएस दुनियाभर में इसके जरिए अपना प्रोपेगेंडा फैला रहा था। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि ईमेल के पीछे आईएस है या कोई उसे बीच में ला रहा है? हो सकता है कि ये किसी की साजिश हो? माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। क्योंकि आईएसआई की मदद से भारत के खिलाफ साइबर जंग की शुरुआत आईएस कर सकता है।
In view of the bomb threats received by a few schools in Delhi today, Delhi Government’s Directorate of Education issues Advisory.
“If anything unwanted is noticed, then the same should be informed immediately to the concerned DDE (District/ Zone) and the Delhi Police. The… pic.twitter.com/G08rOsvc1n
— ANI (@ANI) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में धारा 120बी यानी साजिश और आईपीसी 506 यानी जान से मारने की धमकी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच काउंटर इंटेलिजेंस टीम की स्पेशल सेल करेगी। ईमेल के कंटेंट को एफआईआर में लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल एजेंसियों को शक है ISI के साथ चीन की भी साजिश हो सकती है। भारत मे पैनिक फैलाने के लिए एक शख्स यह सब नहीं कर सकता। सभी ऐंगल से जांच हो रही है।
Bomb threat in multiple Delhi schools, campuses evacuated, students have been sent home…!
#BombThreat #DelhiSchool pic.twitter.com/a3BLcNCytL— 𝐀𝐡𝐚𝐧𝐚 𝐌𝐚𝐥𝐥𝐢𝐜𝐤 (@Ahana_Malick) May 1, 2024
दिल्ली में करीब 60 स्कूलों में विस्फोट करने की धमकी भरा ईमेल आया था। पैरेंट्स को जैसे ही स्कूलों की ओर से अलर्ट किया गया, तो गेट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। अभिभावकों ने कहा था कि अगर सुबह ही स्कूलों को जानकारी थी, तो बच्चों को क्यों बुलाया गया? वहीं, पुलिस ने लोगों को पैनिक क्रिएट करने से बचने की सलाह दी थी।
False alarm!
Grateful that reports of a bomb threat were unfounded.
Thanks God 🙏#DelhiNCR #BombThreat #DelhiSchools #Delhi #Noida #India
pic.twitter.com/EBmX2NOyMb— Lokesh 🚩 (@Lokesh22299) May 1, 2024
बम निरोधक दस्ते ने चलाया तलाशी अभियान
नई दिल्ली में मयूर विहार के मदर मैरी, द्वारका के डीपीएस, संस्कृति स्कूल को भी ईमेल किया गया था। डीपीएस ने सुबह छह बजे ही पुलिस को बता दिया था कि मेल आया है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से दमकल कर्मियों को भेजा गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के किस-किस स्कूल को मिली धमकी, देखें लिस्ट
वहीं, स्कूल ने पैरेंट्स को मैसेज भेजा कि बच्चों को ले जाएं। जिसके बाद लोग स्कूलों में आने लगे। एक अभिभावक ने बताया कि बच्चों को ले जाएं, ये मैसेज मिला था। क्यों ले जाएं? ये नहीं बताया गया। उनका बेटा डीपीएस में पढ़ता है। कई अभिभावक ऐसे भी बताए गए हैं, जिन्होंने मैसेज देखा ही नहीं।
While some students were clueless on why they were protesting today in Delhi, there were some students who actually were protesting with purpose.
Shruti Sharma, a student speaks on "women wealth" and why she doesn't support wealth distribution.pic.twitter.com/JLsFMt8phE
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) May 1, 2024
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली सरकार ने भी धमकी के बाद स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्कूलों को आधिकारिक ईमेल समय पर चेक करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि सभी स्कूल समय से पहले, दौरान या बाद में अपने संदेशों या ईमेल चेक कर लें। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उपाय किए जाएं।