whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा

Bomb Threats School: दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर से स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया है। यहां पर तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी खबर से हड़कंप मच गया। जाता जानकारी के मुताबिक, अब तक 40 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है।
08:57 AM Dec 09, 2024 IST | Shabnaz
दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी  बच्चों को वापस भेजा

Bomb Threats School: दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें DPS आरके पुरम, मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मैरी स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल का नाम शामिल है। सुबह-सुबह मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा के चलते बच्चों को घर वापस भेजा दिया गया है। धमकी ईमेल के जरिए उस समय दी गई जब स्कूलों में बच्चे आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, स्कूलों में उस समय स्टाफ सुबह की प्रेयर की तैयारी कर रहा था। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

Advertisement

40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

सोमवार सुबह को खबर मिली की दिल्ली के 3 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेकिन धीरे-धीरे स्कूलों के आंकड़े बढ़कर 40 तक पहुंच गए। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल उन 44 स्कूलों में शामिल हैं, जिन्हें धमकी मिली थी। आपको बता दें कि यह ईमेल रविवार रात 11:38 बजे के करीब भेजे गए थे। ईमेल में दावा किया गया था कि इमारतों के अंदर ही कई बम रखे गए हैं।

Advertisement

ईमेल के जरिए क्या की मांग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईमेल में लिखा था बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए गए हैं। बम डिफ्यूज करने के लिए करीब 30,000 डॉलर (25,41,330.00 रुपये) की मांग की गई है। आगे लिखा कि इससे इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी को दुख सहना होगा और अपने अंग खोने पड़ेंगे। दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस की जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन विभाग को सबसे पहली कॉल सुबह 6:15 बजे जीडी गोयनका स्कूल से मिली थी। उसके बाद 7:06 बजे डीपीएस आरके पुरम से एक और कॉल रिसीव हुई। डॉग स्क्वायड, बम डिटेक्शन टीम और स्थानीय पुलिस सहित अग्निशमन अधिकारी स्कूलों में पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो