होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दिवाली पर दिल्ली वालों को सस्ते प्याज का ऑफर, जानें कहां से और कैसे खरीदें?

Onion Price: पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमत में काफी उछाल देखने को मिला। जिसकी वजह प्याज का कम स्टॉक बताया गया। प्याज की मांग की पूर्ति के लिए कांदा एक्सप्रेस नाम से एक ट्रेन भी चलाई गई।
08:45 AM Oct 31, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Onion Price: प्याज की आपूर्ति के लिए कांदा एक्सप्रेस ने अपना काम शुरू कर दिया है। 20 अक्टूबर के बाद बुधवार को ट्रेन के जरिए करीब 840 टन प्याज दिल्ली लाया गया। ये प्याज किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इसके पहले कांदा एक्सप्रेस के जरिए 1600 टन प्याज लाया गया था। राजधानी में प्याज का इतना बड़ा स्टॉक आने के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जल्द ही इसकी कीमत में गिरावट आएगी। जल्द ही प्याज की कीमत 35 रुपये किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Advertisement

35 रुपये किग्रा में मिलेगा प्याज!

सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इतनी बड़ी खरीद की है। इस प्याज को अब आजादपुर मंडी से बेचा जाएगा। कहा जा रहा है कि इस प्याज का एक हिस्सा खुदरा में 35 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा जाएगा। अभी प्याज के रेट की बात करें तो दिल्ली में ये 60-80 रुपये किग्रा में मिल रहा है। चूंकि अब प्याज के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है तो जल्द ही इसकी बदली हुई कीमत का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: New Rules: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं 10 नियम, जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर?

कहां मिलेगा सस्ता प्याज?

नेफेड ने मूल्य स्थिरीकरण कोष से इस प्याज की खरीद की है। इस प्याज का एक बड़ा हिस्सा नासिक और अन्य केंद्रों से सड़क परिवहन के जरिए कई जगह पर भेजा गया। इसमें करीब 1.40 लाख टन से अधिक प्याज है। इसको राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) 22 राज्यों में 104 जगह पर पहुंचाने का काम कर रहा है। 35 रुपये प्रति किलो खुदरा बिक्री के लिएएजेंसियों ने केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी भी कर ली है। इसके साथ ही जल्द ही ये प्याज कम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।

Advertisement

कब-कब आया कितना प्याज?

सरकार ने प्याज को समय पर और कम परिवहन लागत से पहुंचाने के लिए ट्रेन की शुरुआत की। पहले 20 अक्टूबर को 1600 टन प्याज लाया गया, इसके बाद 26 अक्तूबर को 840 टन प्याज चेन्नई लाया गया। इतनी ही एक खेप बुधवार को नासिक से गुवाहाटी के लिए भेजी गई। सरकार ने रबी सीजन में करीब 4.7 लाख टन प्याज जमा किया था।

ये भी पढ़ें: Gold Sale: धनतेरस पर कम क्यों बिका सोना? जान लें खरीदारी में गिरावट की मुख्य वजह

Open in App
Advertisement
Tags :
Cheap OnionCheap Onion In DelhiDelhi Onion Price
Advertisement
Advertisement