काला जठेड़ी गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, सोनीपत के शख्स का करना था मर्डर; किसके इशारों पर करते थे वारदात?
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की नारकोटिक्स टीम ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बदमाश हथियार सप्लाई में शामिल थे। तीसरा बदमाश गैंग का एक्टिव शूटर है। पुलिस ने आरोपियों से 2 पिस्टल, देसी कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों से फुल रिकवरी में 10 से ज्यादा पिस्टल बरामद किए जा चुके हैं। शूटर रोहित लाठर, रितिक लाठर और जुगेश उर्फ योगी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:‘कुत्तों’ ने पकड़वाया 1 करोड़ चुराने वाला चोर, केरल पुलिस का बड़ा खुलासा; ऐसे खुला राज
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गैंग के तीनों सदस्य USA में बैठे अमन लाठर उर्फ जॉनी भाई उर्फ काला भाई के निर्देशों पर वारदातों को अंजाम देते थे। अमन लाठर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। हर वारदात से पहले जॉनी इन तीनों गुर्गों को हथियार मुहैया करवाता था। वारदात के बाद आरोपियों को छिपने के लिए ठिकाना मुहैया करवाने के अलावा पैसा भी देता था। रोहित लाठर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है, जो पहले फायर अलार्म का काम करता था।
#WATCH | Delhi: DCP Dwarka Ankit Singh says, "We have arrested three people namely Rohit Lathar, Ritik Lathar and Jogesh. Jogesh is a shooter and he fired at the shop of a builder in the Dwarka district. We arrested him from Gadchiroli...He was also involved in the illegal… pic.twitter.com/ZJAyrrBzaW
— ANI (@ANI) December 2, 2024
12 बार हथियार सप्लाई कर चुका है रोहित
आरोपी रोहित ने कबूल किया है कि वह अब तक 12 से ज्यादा हथियार अलग-अलग शूटरों को सप्लाई कर चुका है। रितिक लाठर ने सोनीपत में एक शख्स के मर्डर की प्लानिंग की थी। उसकी रेकी की गई थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने से चूक गए थे। आरोपी आने वाले समय में दोबारा वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। योगी भी दिल्ली के नजफगढ़ में एक शख्स की हत्या की फिराक में था। जॉनी भाई ने ही इसको लेकर निर्देश दिए थे। योगेश को गढ़चिरौली में गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर हथियार सप्लाई करने लगा। आरोपी ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर भी फायरिंग की थी। ये आरोपी सिग्नल ऐप के जरिए आपस में संपर्क करते थे।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा, मछुआरों को तटों से दूर रहने की चेतावनी