Video: कांस्टेबल को 'जानबूझकर' कुचला गया...दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा, जानें क्यों की गई हत्या?
Delhi Police Constable Hit And Run Case: दिल्ली पुलिस को कांस्टेबल संदीप को कार से कुचलकर मारने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करके एक आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी का नाम धर्मेंद्र है। एक जनरल स्टोर चलाता है और दूसरे का प्रॉपर्टी रेंटल का बिजनेस है।
वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है। कार के अंदर शराब की बोतल और चिप्स मिले हैं। वहीं रजनीश से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की, जिसमें शराब माफिया वाले एंगल को सिरे से खारिज कर दिया गया और वारदात अंजाम देने की असली वजह बताई गई। वारदात की जांच CBI को सौंपने पर विचार दिल्ली पुलिस कर रही है।
A Delhi Police constable died after being hit and dragged by a car for 10 m in Outer Delhi in an alleged case of road rage on Saturday night. CCTV footage of the incident. pic.twitter.com/kJokw0CfcT
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) September 29, 2024
शराब पीने से रोकने पर हुई थी काफी कहासुनी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, FIR में मेंशन किया गया है कि कांस्टेबल संदीप पर जानबूझकर हमला किया गया है। संदीप अपनी गश्त की ड्यूटी पर था। चोरी आदि की घटनाएं पकड़ने के लिए वह वर्दी में नहीं, बल्कि सिविल यूनिफॉर्म में गश्त कर रहा था। गश्ते करते हुए वह रेलवे रोड की ओर जा रहा था। इस दौरान रेलवे की पार्किंग में खड़ी कार को देखकर वह रुका।
संदीप ने कार के पास जाकर देखा कि धर्मेंद्र और रजनीश अंदर बैठे हैं। वे शराब पी रहे हैं। संदीप में उनकी हरकत पर आपत्ति जताई और दोनों युवकों को वहां जाने के लिए कहा, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। सख्ती बरतने पर दोनों की संदीप से बहस हो गई। संदीप ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो दोनों कार लेकर वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें:‘BJP ने दिल्ली बनाई गैंगस्टरों की राजधानी’; पोस्टरों से अटा दिल्ली का ITO चौक, जानें क्या है मामला?
CCTV से भी जानबूझकर कुचलने की पुष्टि हुई
FIR के अनुसार, धमकी मिलने से धर्मेंद्र भड़क गया था। इसलिए वह वीना एनक्लेव के बाहर संदीप का इंतजार करने लगा। जैसे ही संदीप बाइक पर गली में घुसा, उसक पीछा किया गया। स्पीड तेज करके बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई, जिससे संदीप पीछे की तरफ गिर गया। उसके गिरते ही कार उसे घसीटकर आगे ले गई और कुचलते हुए निकल गई।
पुलिस को गली में लगे CCTV कैमरे की फुटेज मिली, उसे देखने पर भी इसकी पुष्टि हुई कि आरोपियों ने संदीप को बिना किसी उकसावे के जानबूझकर कुचला गया। लोगों ने संदीप को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पश्चिमी विहार के बालाजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:4 बेटियों को मौत देने और खुद की जान लेने को क्यों मजबूर हुआ बाप? सामने आए 5 सच