whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में 1 करोड़ की नशीली दवाएं और 6 लाख की प्रतिबंधित सिगरेट बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने आज छापेमारी करके एक करोड़ की नशीली दवाइयां और 6 लाख रुपये की प्रतिबंधित सिगरेट बरामद कीं। मुखबिर की सूचना पर की गई रेड में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
01:30 PM Dec 27, 2024 IST | Khushbu Goyal
दिल्ली में 1 करोड़ की नशीली दवाएं और 6 लाख की प्रतिबंधित सिगरेट बरामद  5 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर।

Delhi Police Drugs Cigarette Recovery: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़े नशीली दवाओं के रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस नशे के खिलाफ एक ड्राइव चला रही है, जिसमे दिल्ली पुलिस के एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने इस रैकेट को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान समलुद्दीन उर्फ सादिक, मोहम्मद गुलजार और सलमान के रूप में हुई है।

Advertisement

आरोपियों से 180000 अल्प्राजोलम टैबलेट और 9000 बोतलें ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। पुलिस के अनुसार, यह रैकेट दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में फैला हुआ था। आरोपियों ने नकली दवाएं बनाने और सप्लाई करने के लिए एक फैक्ट्री बनाई थी, जिसे पुलिस ने सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें:‘मौत सामने थी, जिंदा बचूंगा उम्मीद नहीं थी’; Kazakhstan प्लेन क्रैश की डराने वाली आपबीती

Advertisement

2 कारोबारियों से मिलीं प्रतिबंधित सिगरेट

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से इंटरनेशनल ब्रांड की सिगरेट बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 58500 प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। आरोपी खारी बावली में स्थानीय व्यापारियों से सस्ती दरों पर इन प्रतिबंधित सिगरेट को खरीदते थे और फिर पान की दुकानों पर अच्छे मुनाफे के साथ बेचते थे।

Advertisement

बरामद सिगरेट के पैकेटों पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी अनिवार्य चेतावनी भी अंकित नहीं होती थी। पुलिस टीम ने कोतला मुबारकपुर में 2 जगहों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके प्रतिबंधित सिगरेट जब्त की। आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि पुलिस को उस शख्स का सुराग मिल सके, जिससे वह प्रतिबंधित सिगरेट खरीदता था।

यह भी पढ़ें:‘मौत सामने थी, वो हाथ जोड़ गिड़गिड़ा रहे थे’; पढ़ें Bhimtal बस हादसे की डराने वाली आंखोंदेखी

बरामद सिगरेट में ये 8 ब्रांड शामिल रहे

- एस्से स्पेशल गोल्ड
- गुडांग गाराम
- डनहिल स्विच
- जारम ब्लैक
- पेरिस स्पेशल फिल्टर सिगरेट
- एस्से लाइट्स
- एस्से चेंज
- बेन्सन एंड हेजेस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो