दिल्ली को दहलाने की साजिश किसकी? प्रशांत विहार में तेज धमाके से दहशत में आए लोग
Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज धमाका हुआ। इसके बाद दिल्ली पुलिस को कॉल कर इस धमाके के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टीम ने आला अधिकारियों को धमाके की सूचना दी। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी बम निरोधक दस्ते और फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस प्रकार का ब्लास्ट है।
#WATCH | Delhi | Teams of the Delhi Police Crime Branch, Special Cell and Bomb Disposal Squad are present on the spot, where an explosion occurred in the Prashant Vihar area today. The area has been cordoned off. pic.twitter.com/GincnzmAJ9
— ANI (@ANI) November 28, 2024
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स का भी पता लगा रही है।
Delhi | "A call regarding a blast was received from the Prashant Vihar area at 11.48 AM today. Fire tenders have reached the site," says Delhi Fire Service.
Details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2024
पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ धमाका
वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मानें तो सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की बात पीसीआर कॉल पर बताई गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज पुलिस ने बरामद की है। इस बीच पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पुलिस ने ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही इसके बारे में विस्तार से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जाएगी।
रोहिणी में हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि इससे पहले रोहिणी में भी ब्लास्ट हुआ था। जिसने दिल्ली के पुलिस अधिकारियों को चिंता में डाल दिया। 20 अक्टूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ही सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था। इसके बाद ब्लास्ट वाली जगह से सफेद पाउडर बरामद किया गया था।