दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से स्कूलों पर ब्रेक! सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश
Delhi Air Pollution : राजधानी में चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की समस्याएं हो रही हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है, जिससे स्कूलों पर ब्रेक लग गया। इसे लेकर सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर सीएम आतिशी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर प्राथमिक स्कूलों के लिए बड़ा आदेश जारी किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर देंगे। अब प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। अगले निर्देश तक ये व्यवस्था लागू रहेगी।
यह भी पढे़ं : आसमान से क्यों नजर नहीं आ रही धरती? NASA ने जारी की चौंकाने वाली तस्वीर
Delhi CM Atishi tweets, "Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions." pic.twitter.com/6GoFX6R3IW
— ANI (@ANI) November 14, 2024
जानें सीएम ने क्या जारी किया आदेश?
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने आदेश दिया। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए उन्होंने इन स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा है। अगले निर्देश तक प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी। आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषण से बच्चों को बचाने के लिए कक्षा 5वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने की डिमांड की थी।
ये जारी किए गए आदेश
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय (डीओई), एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के हेड को कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद करने का निर्देश दिया जाता है। स्कूलों के हेड को अगले आदेश तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।
Delhi Govt’s Directorate of Education issues order for Closure of Primary Classes.
The order reads, “...All the Heads of Govt., Govt. Aided and Unaided Private Recognized Schools of Directorate of Education (DoE), MCD, NDMC & DCB in Delhi are directed to discontinue physical… pic.twitter.com/KJE8Saxoen
— ANI (@ANI) November 14, 2024
यह भी पढे़ं : एमपी में सबसे कम 13 डिग्री पारा दर्ज, इस दिन से एक्टिव होगा पश्चिम विक्षोभ, दिल्ली-यूपी समेत देश का कैसे रहेगा मौसम?
दिल्ली में 400 के पार AQI
दिल्ली में तमाम प्रयासों के बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बरकरार है। आसमान में स्मॉग छाया हुआ है। कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है, जिससे बड़ा बुरा हाल है। वहीं, सीएक्यूएम ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू करने का ऐलान किया। ये दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार से लागू हो जाएगा।