दिल्ली संजीवनी योजना: कौन हैं लाभार्थी और कैसे उठाएं योजना का फायदा?
Delhi Sanjeevani Yojana: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान किया। उन्होंने इस योजना का ऐलान ऐसे वक्त पर किया जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस योजना में दिल्ली सरकार द्वारा 60 साल से ऊपर के लोगों का फ्री में इलाज कराया जाएगा। संजीवनी योजना की खास बात यह है इसमें इलाज की रकम की कोई लिमिट नहीं है। जानिए इस योजना का लाभ कैसे और कौन लोग ले सकते हैं।
क्या है संजीवनी योजना?
संजीवनी योजना का अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया। इस योजना के तहत 60 और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को फ्री में इलाज दिया जाएगा। इसके लिए इलाज की राशि की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। संजीवनी योजना में प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में फ्री इलाज कराया जा सकेगा। साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए सालाना आय का ब्योरा देने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का इलाज फ्री
किन लोगों को मिलेगा लाभ?
संजीवनी योजना को दिल्ली के हर नागरिक के लिए लाया जाएगा। केजरीवाल ने ऐलान में कहा कि इस योजना का लाभ दिल्ली के उन सभी नागरिकों को मिलेगा जो 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इस योजना की खास बात यह रहेगी कि इसके लिए आय के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। अमीर और गरीब दोनों समुदाय के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इलाज में जितना भी खर्च होगा वह सब सरकार उठाएगी।
कैसे होगा आवेदन?
संजीवनी योजना के लिए आवेदन एक दो दिनों में खोल दिए जाएंगे। हालांकि आवेदन के लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ता घरों में जाएंगे और उनको एक कार्ड देंगे। केजरीवाल ने कहा कि सभी को इस कार्ड को संभाल कर रखना है। इस योजना को ऑफिशियली तौर पर तब शुरू किया जाएगा, जब AAP विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।
दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है। आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं।
AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा। चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा… https://t.co/IwibRyLVHr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
इस योजना के पात्र दिल्ली में रहने वाले सभी लोग नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक, जो लोग दूसरे राज्यों से आकर रह रहे हैं और इनके पास दिल्ली का स्थाई पता नहीं होगा, वह लोग इस योजना से बाहर रखे जाएंगे। हालांकि ऐसे लोग जो प्रवासी हों लेकिन उनके पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड या राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंटेस हों, उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: PMKSNY: खाते में पैसे डालेगी मोदी सरकार, जानें किन-किन किसानों को मिलेगी 19वीं किस्त?