बर्थडे पार्टी में 'खूनी' टकराव; फायरिंग करने वाले 5 गिरफ्तार, दिल्ली के कैफे में क्यों हुआ विवाद?
Delhi Cafe Firing Accused Arrest: दिल्ली में बीती रात एक बर्थडे पार्टी में लड़कों के बीच 'खूनी' टकराव हुआ। लड़कों ने आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे में हुई फायरिंग में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अहमद (26), औरंगजेब (26), अतुल (20), जावेद (23) और आदिल (19) को पुलिस ने दबोचा है। इनमें से जावेद पहले भी 6 मामलों में अपराधी है। वहीं आरोपी औरंगजेब से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी थार नंबर DL 8CBF6374 बरामद की गई है। फायरिंग में इस्तेमाल की गई 7.65MM की पिस्टल और 5 जिंदा राउंड आरोपी जावेद से बरामद हुए हैं। DSP साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने मामले की पुष्टि की।
#UPDATE | Five people have been arrested in the firing incident at a cafe restaurant in the Satya Niketan area of Delhi. Ahmed (26), Aurangzeb (26), Atul (20), Javed (23) who was previously involved in 6 cases, and Adil (19) have been arrested by the police. A four-wheeler,… https://t.co/zM3oBKE9TZ
— ANI (@ANI) August 26, 2024
पुलिस ने विवाद करने वाले युवकों को दबोचा
DSP मीणा के अनुसार, आरोपियों की पहचान अहमद पुत्र महमूद अली निवासी D287-288, जहांगीरपुरी उम्र 26 साल, औरंगजेब उर्फ मंगल उर्फ मोनू पुत्र सदरुद्दीन उम्र 26 साल निवासी D-713 जहांगीरपुरी में पेट्रोल पंप से पकड़ा गया। अतुल पुत्र रिंकू निवासी D-925, D ब्लॉक, जहांगीरपुरी ND उम्र 20 साल, जावेद पुत्र अलीशेर निवासी N38A, 211, CD पार्क, जहांगीर पुरी, दिल्ली उम्र 23 साल और आदिल पुत्र साजिद निवासी B-236, जहांगीर पुरी, दिल्ली उम्र 19 साल को भी पकड़ा गया है। अहम को फायरिंग की सूचना मिलने पर गश्त कर रहे बीट स्टाफ ने पीछा करके मौके पर ही दबोच लिया था। वह जहांगीरपुरी में ही पनीर बेचने का काम करता है। एक अन्य आरोपी मंगल पुत्र सदरुद्दीन निवासी D-713 जहांगीरपुरी उम्र 26 वर्ष को भी दबोचा गया है।
यह भी पढ़ें:तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का वीडियो! इजराइल ने देखिए ऐसे ध्वस्त किए लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने
टेबल को लेकर कैफे मालिक से हुई बहस
DSP मीणा ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे PCR कॉल आई कि सत्य निकेतन इलाके में लव बाइट कैफे में फायरिंग हो रही है। PCR मौके पर पहुंची तो वहां बतौर सर्विस ब्वॉय काम करने वाले करण पुत्र राजेंद्र निवासी एक्स 37, कैंप नंबर 1, नांगलोई, पश्चिमी दिल्ली, उम्र 20 साल, ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे कुछ लड़के आए। वे एक लड़के की बर्थडे पार्टी में डिनर करने आए थे। वे लड़के कांच की मेज पर बैठ गए तो कैफे मालिक रोहित ने आपत्ति जताई। उनमें गरमागरम बहस हो गई। इसके बाद कुछ और लड़के कैफे के अंदर आ गए और हाथापाई करने लगे। देखते ही देखते वे मारपीट पर उतर आए और धक्का मुक्की करने लगे। उन्होंने कैफे स्टाफ को धक्का दिया, जिससे उसके सिर में चोट लगी। एक युवक ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग की।
यह भी पढ़ें:इश्क में खोया सबकुछ पर झुका नहीं; विदेशी लड़की से शादी करने वाला ये था पहला राजा, पढ़ें अजब प्रेम कहानी