whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों की डिटेल

Delhi School Admission Open 2024-2025 All Details: दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन आज से शुरू हो गए हैं। यह आवेदन 20 दिसंबर तक चलेंगे। तो आइए जानते हैं एडमिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में...
01:56 PM Nov 28, 2024 IST | Sakshi Pandey
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू  जानें आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों की डिटेल

Delhi School Admission Details: देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के एडमिशन आज यानी 28 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। वहीं पेरेंट्स अगर चाहें तो स्कूल जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। स्कूल में एंट्री के लिए पेरेंट्स को 25 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तय की गई है।

Advertisement

नजदीकी स्कूलों में करें आवेदन

बच्चों के एडमिशन को लेकर परेशान पेरेंट्स ने दिल्ली के टॉप स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों के एडमिशन के लिए सिर्फ नामी स्कूलों के पीछे भागना सही नहीं है। घर के नजदीकी स्कूलों में भी जरूर आवेदन करें क्योंकि ज्यादातर स्कूलों ने दूरी के आधार पर अंक निर्धारित किए हैं। कई स्कूलों में यह अंक 70-80 तक है। इसलिए घर के नजदीकी स्कूलों में दाखिला होने की संभावना सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! ICSE, ISC बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, चेक करें डिटेल

Advertisement

आयु सीमा में 30 दिन की छूट

दिल्ली के स्कूलों ने एडमिशन के लिए बच्चों की आयुसीमा निर्धारित की है। ऐसे में कई स्कूलों ने न्यूनतम और अधिकतम उम्र में 30 दिन की छूट देने का प्रावधान किया है।

Advertisement

कक्षाबच्चे की उम्रतारीख
नर्सरी3-4 साल31 मार्च 2025 तक
केजी4-5 साल31 मार्च 2025 तक
पहली कक्षा5-6 साल1 मार्च 2025 तक

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन के लिए कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बिजली पानी टेलीफोन के बिल, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की 3-4 कॉपी और अभिभावकों की पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

इन तारीखों का रखें ख्याल

  • 20 दिसंबर को स्कूलों में आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
  • 3 जनवरी को आवेदन से जुड़ी जानकारी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड होगी।
  • 17 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी।
  • 3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।
  • 26 फरवरी को दाखिले की आखिरी सूची जारी होगी।
  • 14 मार्च को दाखिला प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! इस राज्य में मालामाल होंगी बेटियां, सरकार ने निकाली नई स्कीम; जानें कैसे करें अप्लाई?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो