whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, 9 दिन में 4 बार धमकाया गया

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक बार फिर 2 स्कूलों को धमकाया गया है। धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिसे देखते ही दिल्ली पुलिस ने मौके पर आकर दोनों स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
12:57 PM Dec 17, 2024 IST | Khushbu Goyal
दिल्ली में स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली  9 दिन में 4 बार धमकाया गया
Delhi Police

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिली, जिसे देखते ही पलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार में बने एक स्कूल में पहुंची पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवाड भी आया। स्कूल को खाली कराकर सभी टीमों ने कोना-कोना खंगाला, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से धमकी मिले की जानकारी दी। वहीं सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद पुलिस ने मीडिया को मामले की ब्रीफिंग की।

Advertisement

Advertisement

16 और 13 दिसंबर को भी मिली थी धमकियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर दिन सोमवार को भी करीब 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बार DPS आरके पुरम, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरे संदेश मिले थे। इससे पहले 13 दिसंबर को दिल्ली के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकाया गया था, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला था।

Advertisement

8 दिसंबर को भी आए थे धमकी भरे ईमेल

इससे पहले गत 8 दिसंबर को भी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए थे। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। स्कूलों में छुट्टी करके बच्चों को अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया था। धमकी देने के साथ-साथ 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी स्कूलों से मांगी गई थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो